अन्तर्राष्ट्रीय

मानव तस्करी से लड़ने के लिए भारतीय मूल की मीनल सम्मानित

भारतीय मूल की अमेरिकी महिला मीनल पटेल डेविस को मानव तस्करी से लड़ने में उत्कृष्ट योगदान के लिए वाइट हाउस में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोंपिओ ने उन्हें इस पुरस्कार से नवाजा।डेविस मानव तस्करी पर ह्यूस्टन के मेयर सिलवेस्टर टर्नर की विशेष सलाहकर हैं।

व्हाइट हाउस में पिछले सप्ताह आयोजित एक कार्यक्रम में मानव तस्करी से लड़ने के लिए उन्हें राष्ट्रपति पदक प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी मौजूद रहे। पुरस्कार पाने के बाद डेविस ने कहा कि मेरे माता-पिता भारत से यहां आए थे। मैं अमेरिका में जन्म लेने वाली अपने परिवार की पहली सदस्य थी। इसलिए कई साल पहले मेयर कार्यालय से अब व्हाइट हाउस तक आना अविश्वसनीय है।

कनेक्टिकट विश्वविद्यालय से एमबीए और न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने वाली डेविस जुलाई, 2015 में विशेष सलाहकार नियुक्त की गयीं थी। डेविस ने अमेरिका के चौथे सबसे बड़े शहर में नीतिगत स्तर पर और व्यवस्था में बदलाव लाकर मानव तस्करी से निबटने में स्थानीय स्तर पर बड़ा योगदान दिया है।

Related Articles

Back to top button