अन्तर्राष्ट्रीय

लीबिया में चार भारतीयों को ISIS आतंकियों ने अगवा किया

isis_kidnappedत्रिपोली: आतंकी संगठन आईएसआईएस ने लीबिया में चार भारतीयों के अगवा कर लिया है। टीवी रिपोट्र्स में भारतीय विदेश मंत्रालय के हवाले से यह दावा किया गया है। खबर के मुताबिक, चारों टीचर हैं और एक यूनिवसिर्टी में पढ़ाते हैं। इनके अपहरण के पीछे आतंकी संगठन आईएसआईएस पर शक है। विदेश मंत्रालय इनकी और जानकारी जुटा रहा है। सुरक्षा कारणों से चारों की पहचान छिपाई गई है। गौरतलब है कि आईएसआईएस ने सीरिया के शहर मोसुल शहर में भी 39 भारतीयों को अगवा कर लिया था। विदेश मंत्रालय इनके सुरक्षित होने का दावा करता आया है, हालांकि कुछ मीडिया रिपोट्र्स में इनके बारे जाने की खबर आई थी।

Related Articles

Back to top button