‘प्रियंका वाड्रा लापता’ के पोस्टर में लिखा- ‘इमोशनल ब्लैकमेलर’
यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में इन दिनों एक पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है जिसमें उनकी बेटी प्रियंका वाड्रा पर निशाना साधा गया है. रायबरेली की सड़कों पर मां सोनिया गांधी के लिए प्रचार करने वाली प्रियंका वाड्रा के लापता होने के पोस्टर लगाए गए हैं. साथ ही पोस्टर में उन्हें ‘इमोशनल ब्लैकमेलर’ बताया जा रहा है.
रायबरेली में हाल के दिनों में हुए हादसों का जिक्र करते हुए इस पोस्टर में लिखा गया है, ‘अखियां थक गई पंथ निहार, आजा रे परदेसी बस एक बार, मैडम प्रियंका वाड्रा लापता हैं.’ साथ ही पोस्टर में नवरात्र, दुर्गापूजा, दशहरा जैसे त्योहारों का जिक्र है जब प्रियंका वाड्रा रायबरेली नहीं पहुंचीं और इस पोस्टर के जरिए पूछा गया है कि क्या अब वो ईद पर रायबरेली में दिखाई देंगीं?
बता दें कि यहां हुए हरचंदपुर में रेल हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं ऊंचाहार में बॉयलर फटने से हुए हादसे में 9 लोगों की जान चली गई थी. सरेनी विधानसभा में नाव पलटने से 2 लोग मारे गए थे. इन सभी हादसों के बाद प्रियंका वाड्रा रायबरेली नहीं पहुंची थीं. पोस्टर के जरिए तंज कसा गया है कि दुख की घड़ी में वह रायबरेली के लोगों का हाल-चाल लेने तक नहीं आईं.
ऐसे पोस्टरों को रायबरेली में जगह-जगह पर चिपकाया गया है. इनको रात के अंधेरे में लगाया गया और इस पर लगवाने वाले का नाम भी नहीं है. यहां तक कि पोस्टर बनाने वाली प्रिंटिंग प्रेस तक का नाम भी नहीं छापा गया है.