नई दिल्ली: चुनावी घमाशान शुरू होने के बाद सभी राजनीति पार्टी प्रचार-प्रसार में जुट गई हैं, सभी पार्टियाँ मैदान में आ चुकी हैं। चुनाव आयोग ने जैसे ही मतदान के तारीखों का ऐलान किया वैसे ही राजनीति पार्टी में खलबली मच गई हैं। इस कड़ी में बीजेपी में पूरा दमखम के साथ उतरने की तैयारी में हैं। भाजपा के फायर ब्रांड और यू.पी. के सीएम योगी आदित्यनाथ भी होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे राज्यों में पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं। आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने एक दिवसीय छत्तीसगढ़ के रायपुर दौरे पर हैं। रायपुर पहुंचकर उन्होंने स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर मीडिया से बात की। मीडिया से बात करते हुए सीएम योगी ने कहा कि छत्तीसगढ़ मर्यादा पुरूषोतम श्रीराम का ननिहाल हैं। यहां आना मेरे लिए सौभाग्य की बात हैं। उन्होंने कहा कि आज मैं मुख्यमंत्री रमन सिंह के नामांकन दाखिले के लिए आया हूं। इसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ संवाद भी करूंगा। सीएम योगी ने रमन सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि रमन जी की सरकार ने छत्तीसगढ़ में बेहतरीन काम किया हैं। वह चौथी बार जीत हासिल कर बीजेपी को प्रंचड बहुमत से सरकार बनाएंगे। आपको बता दें कि सीएम योगी मुख्यमंत्री रमन सिंह समेत राजनांदगांव की सभी 6 सीटों के प्रत्याशी एक साथ नामांकन दाखिल करने के लिए रैली के साथ निकलेंगे। इस रैली में बीजेपी के कई नेता शामिल होंगे। बताया जा रहा हैं कि रैली में छत्तीसगढ़ के परंपारिक लोकगीतों और नृत्यों की भी झलक देखने को मिलेगी। वहीं, बस्तर संभाग के समस्त 12 विधानसभा क्षेत्रों के बीजेपी प्रत्याशी लाव-लश्कर के साथ नामांरन भरने जाएंगे। बस्तर संभाग में कांग्रेस प्रत्याशी भी शक्ति प्रदर्शन के साथ नामांकन जमा करेंगे। आपको बता दें कि इस बार भी मुख्यमंत्री रमन सिंह राजनांदगांव सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे। उनके सामने कांग्रेस के दिग्गज अटल बिहारी बाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला होगी। कांग्रेस ने प्रत्याशी का नाम कल ही ऐलान किया था।