व्यापार

शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी, बीएसई सेंसेक्स 33,847 के स्तर पर हुआ बंद

नई दिल्ली: मंगलवार को भी शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी रहा। बाजार में जोरदार बिकवाली देखने को मिली, सत्र के दूसरे भाग में इसका दबाव अधिक रहा। कारोबारियों का हौसले पस्त पड़ गया है। कंपनियों के नतीजे भी बाजार में जान फूंकने में नाकाम रहे हैं। बीएसई सेंसेक्स ने 287 अंक या 0.84 फीसदी का गोता लगाकर 33,847 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 50 इंडेक्स भी कारोबार के अंत में 98 अंक या 0.96 फीसदी लुढ़ककर 10,147 पर रहा, मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में एक फीसदी की कमजोरी आई। निफ्टी 50 पैक पर सन फार्मा, एशियन पेंट्स और विप्रो के शेयरों ने 4 फीसदी तक का गोता लगाया. इसके अलावा अल्ट्राटेक सीमेंट, ग्रासिम, यूपीएल, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टीसीएस, जी एंटरटेनमेंट और इंफोसिस के शेयरों में सबसे ज्यादा कमजोरी दर्ज की गई। दूसरी ओर, हिंदुस्तान पेट्रोलियम के शेयरों ने 4 फीसदी से अधिक की छलांग लगाई, इसके बाद इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, यस बैंक, पावर ग्रिड, बजाज ऑटो, टाटा स्टील, इंडियन ऑयल और बजाज फाइनेंस के शेयरों में सबसे ज्यादा मजबूती दर्ज की गई। मंगलवार के सत्र के दौरान सिर्फ निफ्टी रियल्टी इंडेक्स ही हरे निशान के साथ बंद हुआ। इंडेक्स पर यूनिटेक के शेयरों ने 7 फीसदी तक का गोता लगाया। निफ्टी फार्मा और आईटी इंडेक्स तीन फीसदी तक कमजोर पड़े। फार्मा शेयरों में बायोकॉन 7 फीसदी तक टूटा, जबकि पीरामल एंटरप्राइजेज ढाई फीसदी चढ़ा। आईटी इंडेक्स पर सिर्फ माइंडट्री के शेयर ही हरे निशान के साथ बंद हुए। मीडिया और पीएसयू बैंक इंडेक्स ने भी डेढ़ से दो फीसदी तक की गिरावट दर्ज की मीडिया शेयरों में इरोज मीडिया के शेयर 5 फीसदी और सरकारी बैंकों में इंडियन बैंक के शेयर 2 फीसदी से ज्यादा टूटे। मंगलवार के कारोबारी सत्र के दौरान, एनएसई पर केवल पांच कंपनियों के शेयरों ने अपने 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर हासिल किया। इसके उलट 231 कंपनियों के शेयर अपने 52 सप्ताह के न्यूनतम स्तर तक भी फिसले। निफ्टी 50 इंडेक्स पर 22 शेयर हरे, जबकि 28 शेयर लाल निशान के साथ बंद हुए बीएसई पर 819 शेयरों ने मजबूती के साथ और 1,771 शेयरों ने कमजोरी के साथ कारोबार का अंत किया।

Related Articles

Back to top button