राज्य सूचना आयुक्त हाफिज उस्मान ने छात्रों को दिये सफलता के मंत्र, शिक्षा सभी के लिए है अनिवार्य
- माता-पिता एवं अध्यापकों का करें, हमेशा सम्मान तभी मिलेगी तरक्की, बढ़ेगा देश
लखनऊ : राज्य सूचना आयुक्त हाफिज उस्मान ने ईएल डुरेडो इण्टर कालेज फैजुल्लागंज, लखनऊ में मुख्य अतिथि की हैसियत से वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में सम्मिलित हुए। उन्होंने प्रोगाम में उपस्थित हजारों लोगों को सम्बोधित करते हुए, कहा कि शिक्षा हर व्यक्ति के लिए अनिवार्य है। छात्र जीवन में सदैव नरमी (नम्रता) लानी चाहिए, जब छात्र अपनो से बड़ों का आदर करेंगे, तो उन्हें जीवन में हमेशा सफलता मिलेगी। अच्छी शिक्षा, बगैर अभिभावक/अध्यापक के आशाीर्वाद बिना सम्भव नहीं है, हर बच्चे को अपने माता-पिता व अध्यापक के प्रति सम्मान व मन में विनम्रता (आदर) का भाव रखना चाहिए, ऐसा हर छात्र-छात्राओं का प्रथम ध्येय (लक्ष्य) होना चाहिए। वैसे कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता है, हमें हर काम को मन लगाकर करना चाहिए, निश्चिय ही हमें उसमें सफलता मिलेगी, छात्र काल में अनेकों रूकवटें आती हैं, परन्तु हमें सदैव सहज मन से उनका सामना करना चाहिए।
वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि हाफिज उस्मान ने कहा है कि जो छात्र शिक्षक व अभिभावक का आदर, सम्मान करेगा, वह छात्र-छात्राएं अच्छी से अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकता है, और अगर उसमें विनम्रता होगी, तो उस छात्र-छात्राओं पर शिक्षक का प्रेम भी अधिक होगा, वह अधिक ज्ञान प्राप्त कर सकेगा। हर अभिभावक का यह प्रथम कर्तव्य होना चाहिए कि वह अपने बच्चें को शिक्षा के लिए प्रेरित करंे, यदि हमें अपने बच्चों को सुधारना है, (सही मार्ग) की ओर प्रेरित करना है, तो पहले हमें सुधरना होगा, क्योंकि बच्चें प्रथमतयः (पहले) घर के माहौल से ही अध्ययन का कार्य शुरू करते हैं। बच्चें ज्यादा-से-ज्यादा शिक्षा हासिल करेंगे तो, उनका भविष्य भी उज्जवल होगा, यदि बच्चा उच्च शिक्षा हासिल कर लेेगा, तो देश-प्रदेश की तरक्की होना निश्चित है, और उसे अपने कार्यों का सही ज्ञान होगा, तभी वह देश-विदेश में हिन्दुस्तान का परचम लहरा पायेगा, जिससे हमारा हिन्दुस्तान दुनिया के देशों में शिक्षा, विकास, उन्नति, आदि मामलों में सर्वाेच्च शिखर पर काबिज होगा ।
मुख्य अतिथि राज्य सूचना आयुक्त हाफिज उस्मान ने वार्षिक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में कालेज के सर्वोच्च अंक हासिल करने वाले (टाॅपर) छात्र-छात्राओं को मेडल देकर उनकी हैसला-अफजाई व सम्मानित किया, तथा कार्यक्रम का उद्घाटन आयुक्त महोदय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कालेज के मैंनेजर अब्दुल नासिर एवं प्रधानाचार्य ममता ने मुख्य अतिथि को बुके व साल देकर सम्मानपूवर्क सम्मानित किया। प्रोग्राम में जगलाल यादव, रीना सिंह, प्रमोद द्विवेदी, अब्दुल लईक, इमरान खांन, वीरेन्द्र यादव, कौशिकी त्रिपाठी, तथा हजारों की संख्या में अभिभाव व छात्र-छात्राएं तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।