अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल लाइव हो गया है। यदि आप भी दिवाली के मौके पर अपने लिए कुछ खरीदना चाहते हैं तो ये फेस्टिवल आपके लिए ही है। यहां आपकी पसंद के कई बेस्ट स्मार्टफ़ोन, एप्लायंसेज, इलेक्ट्रॉनिक्स और दूसरे उपयोगी डिवाइसेज बढ़िया ऑफर और कम कीमत में मिलेंगे। आप चाहें तो इनमें से कुछ किसी प्रियजन को तोहफा भी दे सकते हैं।
अमेज़न आमतौर पर कंपनी की ओर से आयोजित होने वाले सेल, या दिए जाने वाले ऑफर और डील में अपने प्राइम मेंबर को प्राथमिकता देती है। लेकिन एक दिन बाद ये सामान्य अमेज़न मेंबर के लिए उपलब्ध होता है। अमेज़न ने ऐलान किया है कि ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल का दूसरा राउंड 24 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक चलेगा। इस बार भी अलग अलग कैटेगरी में ढेर सारे प्रोडक्ट पर खूब ऑफर और डील मिलने वाले हैं।
इस बार अमेज़न कुछ एंट्री-लेवल और किफायती एंड्रॉइड हैंडसेट लाया है। यदि आप इससे पहले सेल में हिस्सा लेने से रह गए थे तो अब दीवाली से ठीक पहले अपनी मनचाही चीजें सस्ते में खरीद सकेंगे। तो इस बार इसे मिस मत कीजिएगा। हम यहां शाओमी, हॉनर और सैमसंग के कुछ चर्चित एंट्री-लेवल और बजट एंड्रॉइड स्मार्टफ़ोन के बारे में बात करेंगे।
Xiaomi mobile
इस फेस्टिव सीजन में शाओमी ने लगभग सभी शॉपिंग फेस्टिवल में हिस्सा लिया है। इस बार भी शाओमी के कुछ लोकप्रिय स्मार्टफ़ोन अच्छी छूट पर खरीदे जा सकेंगे। इनमें Xiaomi Redmi 6A, Redmi Y2 और the Xiaomi Mi A2 जैसे लोगों के चहेते फ़ोन के नाम शामिल हैं।
रेडमी 6ए शाओमी का सबसे मशहूर एंट्री-लेवल एंड्रॉइड स्मार्टफ़ोन है। आज दोपहर 12 बजे से इसकी सेल शुरू होगी। हालांकि कंपनी ने इसकी खरीद पर किसी तरह के तत्काल नकद का ऑफर नहीं दिया है, लेकिन दुर्घटना होने पर 2,000 रुपए तक के स्क्रीन रिप्लेसमेंट की सुविधा जरूर मिल रही है। इसके अलावा कंपनी ने ऐलान किया है कि रेडमी 6ए अमेज़न फेस्टिवल के दौरान हर दिन दोपहर 12 बजे फ्लेश सेल के लिए उपलब्ध होगा।
रेडमी वाई2 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट पर 3,500 रुपए की छूट मिल रही है। इसका लिस्ट प्राइस 13,499 रुपए है। लेकिन मौजूदा फेस्टिवल सेल में इसे बस 10,999 रुपए में खरीदा जा सकेगा। यदि आप आईसीआईसीआई बैंक और सिटी बैंक का क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिए स्मार्टफ़ोन खरीदते हैं तो आपको 10 फीसदी की अतिरिक्त छूट मिलेगी।
शाओमी मी ए2 की बात करें, तो ये शाओमी के बेस्टसेलर स्मार्टफ़ोन में से है। एंड्रॉइड वन स्मार्टफ़ोन की असली कीमत 17,499 रुपए है, लेकिन सेल में ये 3,000 रुपए की छूट के साथ 14,999 रुपए में बिक रहा है। यदि आपके पास आईसीआईसीआई बैंक और सिटी बैंक का क्रेडिट या डेबिट कार्ड है, तो 10 फीसदी की और छूट मिलेगी।
Honor mobile
अब जानते हैं कि अमेज़न फेस्टिव सेल में हॉनर के किस-किस मोबाइल पर क्या ऑफर और छूट मिल रहे हैं।
हॉनर 8एक्स को हाल ही में भारत लाया गया है। ये किरिन 710 प्रोसेसर और हुआवेई के जीपीयू टर्बो जैसे फीचर से लैस है। 17,999 रुपए वाली ये डिवाइस सेल में 3,000 रुपए के डिस्काउंट के बाद 14,999 रुपए में मिल रही है।
हॉनर 7 सी एक किफायती एंडॉइड स्मार्टफ़ोन है। इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी वेरिएंट की असली कीमत 12,999 रुपए है जो सेल में बड़ी छूट, 4,500 रुपए के साथ 8,499 रुपए में मिलेगा।
Samsung mobile
पिछले दिनों आए सेल में सैमसंग ज्यादा नजर नहीं आया। पर अमेज़न ग3ेट इंडियन फेस्टिवल में वह पूरी तैयारी के साथ आया है। सेल के लिए डेटिकेटेड पेज पर सैमसंग के कई सारे मोबाइल दिखाई दे रहे हैं।