ODI में सबसे तेज 10 हजारी रन बनाने वाले बने कोहली, तोड़ दिया सचिन का भी रिकॉर्ड
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ विशाखापत्तनम वनडे में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. दरअसल, कोहली ने अपने हमवतन और क्रिकेट के महानतम बल्लेबाजों में शुमार रहे सचिन रमेश तेंदुलकर के एक बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
कोहली और रिकॉर्ड्स का बहुत गहरा नाता है. जब भी वह बैटिंग करने आते हैं, तो रिकॉर्ड्स बनते और टूटते चले जाते हैं. विराट कोहली ने दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ 81 रन बनाते ही मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 10 हजार रनों के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
सचिन तेंदुलकर की बात करें तो उन्होंने 266वां वनडे खलते हुए 259वीं पारी में सबसे तेज 10 हजार वनडे रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. विराट कोहली ने 213 वनडे की 205 पारियों में 10 हजार रनों का आंकड़ा छूकर न सिर्फ सचिन को पीछे छोड़ा, बल्कि सबसे तेज 10 हजार रन बनाने का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया.
वनडे में सबसे तेज 10000+ रन बनाने वाले बल्लेबाज
विराट कोहली – 205 पारी
सचिन तेंदुलकर – 259 पारी
सौरव गांगुली – 263 पारी
रिकी पोंटिंग – 266 पारी
जैक कैलिस – 272 पारी
महेंद्र सिंह धोनी – 273 पारी
विराट कोहली इसके अलावा सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और महेंद्र सिंह धोनी के बाद इस मुकाम तक पहुंचने वाले 5वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.
वनडे में 10000+ रन बनाने वाले भारतीय
1. सचिन तेंदुलकर – 18426 रन
2. सौरव गांगुली – 11363 रन
3. राहुल द्रविड़ – 10889 रन
4. महेंद्र सिंह धोनी – 10004 रन
5. विराट कोहली – 10000* रन
इसके अलावा विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने विशाखापत्तनम में अपनी जोरदार पारी की बदौलत सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा. चिन ने 39 पारियों में 1573 रन बनाए थे. विराट ने महज 29 पारियों में सचिन के इंडीज के खिलाफ सर्वाधिक वनडे रनों के रिकॉर्ड को तोड़ा.
इंडीज के खिलाफ सर्वाधिक वनडे रन बनाने वाले भारतीय वल्लेबाज
1574 रन, विराट कोहली, * 29 पारियां
1573 रन, सचिन तेंदुलकर, 39 पारियां
1348 रन, राहुल द्रविड़, 38 पारियां
1142 रन, सौरव गांगुली, 27 पारियां