नई दिल्ली: गूगल न्यूज़ ऐप में एक बग आ गया है जिसकी वजह से यूजर्स के स्मार्टफोन का डेटा बहुत तेजी से खत्म हो जा रहा है। कुछ यूजर्स मई-जून से ही इस समस्या से परेशान हैं। यूजर्स का कहना है कि गूगल का न्यूज ऐप बहुत अधिक बैकग्राउंड डेटा की खपत कर रहा है। द वर्ज की एक रिपोर्ट के मुताबिक कुछ यूजर्स ने ‘गूगल न्यूज हेल्प फॉरम’ पर ऐप में आए इस बग की शिकायत की थी। बता दें कि यह न्यूज ऐप मई में लॉन्च हुआ था और तभी से कुछ यूजर्स को एक्स्ट्रा डेटा खपत की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वैसे तो गूगल ने सितंबर में इसे ठीक करने का वादा किया था, लेकिन अभी भी यूजर्स इस समस्या से परेशान हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि जैसे ही यूजर्स ‘Download via Wi-Fi’ ऑन करते हैं, वैसे ही मोबाइल डेटा की खपत तेजी से होने लगती है। यूजर्स का कहना है कि बिना उनकी जानकारी के कई बार तो यह 24 जीबी डेटा तक की खपत कर जाता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस समस्या से बचने के लिए यूजर्स या तो ऐप को डिलीट कर सकते हैं या फिर बैकग्राउंड डेटा को डिसेबल कर सकते हैं।