ब्रेकिंगव्यापार

अरबपतियों की सम्पत्ति में जोरदार बढ़ोत्तरी

नई दिल्ली : देश के अरबपतियों की संपत्ति में जोरदार इजाफा हुआ है, केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के पहले तीन साल के कार्यकाल के दौरान देश के धनाड्य लोगों की आय, कम धनी लोगों की आय के मुकाबले काफी तेजी से बढ़ी है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) द्वारा हाल ही में जारी आयकर संबंधित आंकड़ों से यह जानकारी मिली। साल 2015-16 से 2017-18 के दौरान देश में करोड़पतियों की आय में 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है जबकि समान अवधि में सालाना 2.5 लाख रुपये से कम आयवर्ग के लोगों की आय में 40 प्रतिशत की कमी आई है। आंकड़े बताते हैं कि 2.5 लाख रुपये से 5 लाख रुपये के बीच सालाना आय वाले लोगों की आय इस अवधि में 21 प्रतिशत की दर से बढ़ी है। इस विश्लेषण के लिए आयकर रिटर्न भरने वालों को 6 श्रेणियों में बांटा गया है। पहली श्रेणी में 2.5 लाख रुपये सालाना से कम आय के लोग, दूसरी श्रेणी में 2.5 लाख रुपये से 5 लाख रुपये के बीच सालाना आय वाले, तीसरी श्रेणी में 5 लाख रुपये से 10 लाख रुपये के बीच सालाना आय वाले लोग शामिल हैं। उदाहरण के लिए, वर्ष 2017-18 में भरे गए और आकलन किए गएआयकर रिटर्न में वित्त वर्ष 2016-17 की आय के आंकड़े होते हैं। इसलिए, आकलन वर्ष 2015-16 से 2017-18 के बीच के आंकड़े नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार के शुरुआती 3 वर्ष के आंकड़ों का काफी करीबी विश्लेषण देते हैं। यह ध्यान देना होगा कि प्रत्यक्ष कर के आंकड़े औपचारिक क्षेत्र की आय के बारे में बताते हैं लेकिन ये अर्थव्यवस्था की पूरी तस्वीर साफ नहीं करते। क्योंकि भारत में अनौपचारिक क्षेत्र बड़ी संख्या में नौकरियां उपलब्ध कराता है। हालांकि ये आंकड़े भारत में आय वितरण के बदलते स्वरूप और असमानता के स्तर की एक झलक जरूर देते हैं।

Related Articles

Back to top button