फीचर्डराष्ट्रीय

संसद में गतिरोध को लेकर सर्वदलीय बैठक आज

parliament protestनई दिल्ली: केंद्र सरकार ने संसद सत्र बचाने की कोशिश के तहत सोमवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बैठक में हालांकि गतिरोध खत्म होने की उम्मीद कम है क्योंकि सरकार व विपक्ष खासकर कांग्रेस अपने रुख पर अड़े हैं। कांग्रेस ललित मोदी मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया और व्यापम मामले में सीएम शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे की मांग को लेकर अडी हुई है। उधर, सरकार साफ कर चुकी है कि वह ललित मोदी मामले में संसद में बहस के लिए तैयार है। पर सरकार का कोई मंत्री या मुख्यमंत्री इस्तीफा नहीं देगा। साथ ही सरकार व्यापम पर बहस के लिए तैयार नहीं है। भाजपा प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने कहा कि संसद के नियम राज्य से जुड़े मुद्दों पर सदन में चर्चा की अनुमति नहीं देते हैं। इसलिए, व्यापम घोटाले पर बहस नहीं हो सकती। इस बीच, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने संसदीय दल की बैठक बुलाई है। बैठक में पार्टी सरकार के खिलाफ अपनी रणनीति को और धार देगी।
पार्टी के एक नेता के मुताबिक, संसदीय दल की बैठक में पार्टी अध्यक्ष सभी मुद्दों पर कांग्रेस का रुख साफ कर सकती हैं। किसानों के मुद्दे पर भी सरकार को घेरने की रणनीति बन सकती है। कांग्रेस की तरफ से सर्वदलीय बैठक में लोकसभा में पार्टी के नेता मल्लिकार्जुन खडग़े हिस्सा ले सकते हैं।

Related Articles

Back to top button