सड़क पर हंस-हंस कर बातें कर रही दो महिलाएं, अचानक दोनो जमीन के अंदर समा गईं…देखें वायरल वीडियो

तुर्की के दियरबकिर में कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। यहां सड़क पर हंस-हंस कर बात करते हुए चल रही दो महिलाओं के साथ जो हुआ वो आप देखकर चौक जाएंगे। दोनों महिलाओं के साथ हुए इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और इसे काफी शेयर किया जा रहा है।
आपको बता दें कि तुर्की के दियरबकिर इलाके में दो महिलाएं सड़क पर पैदल चल रहीं थीं, कि तभी पता नहीं क्या हुआ कि दोनों महिलाएं अचानक जमीन में धंस गई और नीचे गिर पड़ीं। वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि महिलाएं सड़क किनारे चल रही थीं और फिर वो बात करने के लिए रुकती हैं। वो बात कर ही रही होती हैं कि जमीन अंदर धंस जाती है।
दोनों महिलाओं की पहचान डॉ. सुजन कुडै बालिक और नर्स ओजलेम डुयमज के रूप में हुई है। हादसा होते ही वहां मौजूद लोग मौके पर उनकी मदद के लिए पहुंचे। लोगों ने दोनों महिलाओं को मलबे से निकाला जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
देखें वायरल वीडियो-