ग्लैमर की दुनिया में अश्लीलता की सीढ़ी पर चढ़कर बहुत सारे लोगों ने प्रसिद्धि हासिल की। इस फेरहिस्त में कलाकारों के साथ साथ कई प्रोडक्ट भी हैं। प्रोडक्ट के विज्ञापनों में बड़ी खूबसूरती से अश्लीलता को जोड़ दिया जाता है। जब इस पर हंगामा हुआ तो विज्ञापन के प्रसारण पर रोक लगा दी गई। आज आपको ऐसी ही कुछ एड फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं।
2007 में आया अमूल माचो अंडरवियर का विज्ञापन अपनी मादकता के लिए कुछ वक्त के लिए बैन रहा। इस विवादित एड से मॉडल साना खान ने डेब्यु किया था।
विज्ञापन जगत का ये सबसे विवादित एड है। साल 1995 में आए टर्फ शूज के इस एड में मिंलिंद सोमण और मधु की ये नग्न तस्वीर इसकी कहानी साफ-साफ बता रही है।
कैलीडा अंडरवियर के इस एड में आप डिनो मोरिया को बिपाशा बसु का अंडरवियर दातों से खींचते हुए देख सकते हैं। साल 1998 में आए इस एड को लेकर कुछ महिला संगठनों इसके खिलाफ आवाज उठाई और एड को बैन कर दिया गया। विवाद गहराने पर बिपाशा ने सफाई दी कि डिनो के साथ उनकी ये एक निजी तस्वीर है, जो विज्ञापन के लिए नहीं थी।
फास्ट्रैक के एक विज्ञापन में क्रिकेटर विराट कोहली और अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा रिझाती हुई दिखीं तो विज्ञापन को बैन होना पड़ा। इसमें विराट पायलट बने हैं और जेनेलिया एयर हॉस्टेस। विज्ञापन साल 2011 में आया था।
ऑटो कंपनी फोर्ड ने साल 2013 में जब फोर्ड फीगो का ये एड दिया तो इसे भी बैन कर दिया गया। विज्ञापन में कार के डिग्गी में अर्धनग्न अवस्था में तीन औरतें बंधक बना कर बैठाई नजर आती हैं।
1991 में अभिनेत्री पूजा बेदी कामसूत्र कॉन्डम के विज्ञापन में बड़े ही मादक अंदाज में नजर आई थीं। उस दौरान इसे दूरदर्शन पर बैन कर दिया गया, बाकी चैनलों ने इसे चलाने से ही मना कर दिया।
2007 में आया लक्स कोजी अंडरवियर का ये एड भी अश्लीलता की वजह से कुछ समय के लिए के बैन रहा।