इस साल 7 टी-20 में एक पचासा
धोनी ने 2018 में सात टी-20 मैच खेले और उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 28 गेंद में नाबाद 52 रन की रही।
बाकी छह पारियों में उन्होंने 51 गेंद में 71 रन बनाए। इंग्लैंड में विश्व कप में धोनी विकेटकीपर के तौर पर पहली पसंद होंगे लेकिन बहुत कुछ इस पर निर्भर करेगा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा शृंखला के बाकी तीन मैचों में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है।
अगले दो महीने तक उन्हें मैच अभ्यास भी नहीं मिल सकेगा क्योंकि भारत अगले वन-डे जनवरी से मार्च के बीच खेलेगा।
टीम प्रबंधन का भरोसा युवा पंत पर
चयन समिति के प्रमुख एमएसके प्रसाद विकेटकीपर के रूप में दूसरे विकल्प पर बात कर चुके हैं और ऋषभ पंत पर टीम प्रबंधन ने भरोसा जताया है। अब सवाल यह है कि बाकी दो मैचों में धोनी का बल्ला नहीं चल पाता है तो क्या होगा।
वेस्टइंडीज के खिलाफ शृंखला के बाद धोनी को घरेलू वनडे मैच भी खेलने को नहीं मिलेंगे क्योंकि देवधर और विजय हजारे ट्रॉफी तो खत्म हो गई है।
भारत के एक पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि यदि पंत अच्छा खेलते हैं और धोनी का खराब फार्म बरकरार रहता है तो क्या उन्हें विश्व कप टीम में रखा जाएगा। किस आधार पर। विश्व कप उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा लेकिन यह नहीं भुलाया जा सकता कि टेस्ट क्रिकेट से उन्होंने कैसे एक झटके में संन्यास ले लिया था।
भारत के सबसे सफल कप्तान
- 1487 : रन बनाए हैं 93 मैचों की 80 पारियों में 37.17 की औसत से 80
- 87: शिकार किए हैं विकेटकीपर धोनी ने जिसमें 54 कैच और 33 स्टंप शामिल हैं
- 41: मैच जीते हैं उनकी कप्तानी में खेले गए 72 मैचों में टीम इंडिया ने, जीत का प्रतिशत 59.28 है
- -वह भारत के सर्वाधिक सफल कप्तान हैं जिनकी अगुवाई में टीम ने तीनों प्रारूपों में सर्वाधिक मैच जीते हैं
- -वह ऐसे पहले कप्तान हैं जिन्होंने आईसीसी के सीमित ओवरों के तीनों ट्रॉफियां (विश्व कप, चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड टी-20)जीती हैं