स्पोर्ट्स

भारत के सामने कड़ी चुनौती पेश करेगा श्रीलंका: जयसूर्या

jayasuriyaकोच्चि: श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और धुरंधर बल्लेबाज सनत जयसूर्या ने कहा है कि श्रीलंकाई टीम अपनी घरेलू परिस्थितियों में भारत के सामने कड़ी चुनौती पेश करेगी और मेहमान टीम को जीत के अपना सर्वत्र झोंकना होगा। श्रीलंका को हाल ही में पाकिस्तान से टेस्ट, ट्वंटी-20 और एकदिवसीय क्रिकेट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था जिसके बाद वह 12 अगस्त से भारत के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज की मेजबानी करेगी, लेकिन जयसूर्या ने कहा, ‘‘पाकिस्तान के खिलाफ हमारा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और यह सचमुच बेहद निराशाजनक था। श्रीलंकाई टीम इस समय मुश्किलों के दौर से गुजर रही है। लेकिन मुझे यकीन है कि वह अपनी घरेलू परिस्थितियों में अच्छा कर सकती है और भारत के सामने कड़ी चुनौती पेश करेगी। ’’ केरल के कोच्चि में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे श्रीलंका के पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘इस समय यह समझने की सख्त जरूरत है कि सीनियर क्रिकेटरों की कमी टीम को खल रही है लेकिन मुझे उम्मीद है कि टीम के बाकी खिलाड़ी वापसी करेंगे और शानदार प्रदर्शन करेंगे। श्रीलंका क्रिकेट के लिए भारत दौरा काफी अहम है और मुझे पूरी उम्मीद है कि मेजबान टीम आगामी टेस्ट सीरीज में शानदार प्रयास करेगी।’’

Related Articles

Back to top button