इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाते खोलने पर रोक लग गई है। आधार की अनिवार्यता को लेकर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर यह रोक लगाई गई है। फिलहाल केवल सरकारी योजनाओं के लाभ से जुड़े खाते ही खोले जाएंगे। देशभर में इसका शुभारंभ एक सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। देहरादून में भी आईपीपीबी की शाखा खोली गई थी। बड़े स्तर पर आईपीपीबी में खाते खोलने की प्रक्रिया चल रही थी।
इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने बैंकिंग सेवाओं में आधार की अनिवार्यता खत्म कर दी। चूंकि आईपीपीबी में सभी खाते आधार कार्ड से खुल रहे थे, लिहाजा व्यवस्था लड़खड़ा गई। हाल ही में आईपीपीबी ने आदेश जारी किया है कि अग्रिम आदेशों तक किसी भी व्यक्ति का सेविंग या करेंट अकाउंट नहीं खोला जाएगा।
इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने बैंकिंग सेवाओं में आधार की अनिवार्यता खत्म कर दी। चूंकि आईपीपीबी में सभी खाते आधार कार्ड से खुल रहे थे, लिहाजा व्यवस्था लड़खड़ा गई। हाल ही में आईपीपीबी ने आदेश जारी किया है कि अग्रिम आदेशों तक किसी भी व्यक्ति का सेविंग या करेंट अकाउंट नहीं खोला जाएगा।