वर्ल्ड बैंक के प्रमुख ने PM मोदी से कहा- भारत कर रहा है ऐतिहासिक काम
वर्ल्ड बैंक की कारोबार सुगमता रैंकिंग ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस इंडेक्स’ में भारत ने जबरदस्त छलांग लगाई है. भारत की इस उपलब्धि को वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष जिम योंग किम ने ऐतिहासिक करार दिया है. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि किम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टेलीफोन पर बातचीत के दौरान यह बात कही.
किम ने रैंकिंग में ‘ऐतिहासिक उछाल’ के लिए प्रधानमंत्री को बधाई दी. उन्होंने कहा कि 125 करोड़ से अधिक जनसंख्या वाले देश ने चार साल की छोटी अवधि में 65 पायदान का उल्लेखनीय सुधार किया है. पीएमओ के बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ में देश की कोशिशों में सतत मार्गदर्शन और सहयोग के लिए वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष को धन्यवाद दिया.
ईज ऑफ डूइंग बिजनेस इंडेक्स में भारत 23 अंकों के उछाल के साथ 77वें पायदान पर पहुंच गया है. माना जा रहा है कि इससे भारत को अधिक विदेशी निवेश आकर्षित करने में मदद मिलेगी. साल 2017 में भारत ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में 100वें स्थान पर था. पिछले 2 वर्षों में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस इंडेक्स की रैंकिंग में सुधार करने वाले टॉप 10 देशों में भारत भी शामिल है. वहीं, दक्षिण एशियाई देशों में भारत की रैंक फर्स्ट है.
जब साल 2014 में मोदी सरकार सत्ता में आई थी, तब भारत कारोबार सुगमता के मामले में 190 देशों की सूची में 142वें स्थान पर था. पिछले साल भारत की रैंकिंग 131वें से 100वें स्थान पर आ गई थी. कारोबार सुगमता रैंकिंग में न्यूजीलैंड शीर्ष पर है. इसके बाद क्रमशः सिंगापुर, डेनमार्क और हांगकांग का नंबर आता है. सूची में अमेरिका आठवें, चीन 46वें और पाकिस्तान 136वें स्थान पर हैं. वर्ल्ड बैंक ने इस मामले में सबसे अधिक सुधार करने वाली अर्थव्यवस्थाओं में भारत को 10वें स्थान पर रखा है.