अजब-गजब
बच्ची के बैग रखा था कुछ ऐसा, खोलते ही क्लास टीचर चिल्लाने लगी

जो माता पिता अपने छोटे बच्चों को सुबह सवेरे स्कूल भेजते हैं। उनके मन में अपने दिल के टुकड़े की सुरक्षा को लेकर एक सवाल दौड़ता रहता है। क्योंकि आए दिन स्कूलों में दिल दहला देने वाली घटनाएं होती रहती हैं। ऐसा ही कुछ पंजाब के तरनतारन में हुआ, जिससे जानने के बाद पेरेंट्स की चिंता और बढ़ गई है।

इस घटना की चर्चा सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है। क्योंकि यह घटना भले ही स्कूल में घटी हो लेकिन इसमें परिवार की लापरवाही सामने आ रही है।
दरअसल पंजाब के तरनतारन में एक स्कूल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब स्कूल जब बच्चे के स्कूल बैग से 5 फीट लंबा सांप निकल कर बाहर आया। रोज की तरह प्रार्थना सभा के बाद जैसे ही बच्चे ने क्लास में जाकर अपना स्कूल बैग खोला तो क्लास में भगदड़ मच गई। बच्चे के बैग के पास जब क्लास टीचर पहुंची तो सांप देखकर उनकी भी चीख निकल आई।
शोर-शराबा सुनने के बाद स्कूल प्रशासन के लोग भी क्लास में पहुंचे और बच्चे के बैग को स्कूल के खुले मैदान में ले गए। वहां बैग से किताबों को निकाला गया तो सांप की लंबाई देखकर लोगों की जान हलक में अटक गई। क्योंकि यह सांप 5 फीट लंबा था।
राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी भी बच्चे या स्कूल कर्मचारी को नुकसान नहीं पहुंचा। कर्मचारियों ने सांप को जिंदा छोड़ दिया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है।