उत्तर कोरिया ने अमेरिका को दी कड़ी चेतावनी, अगर प्रतिबंध नहीं हटाए, तो फिर शुरू कर देंगे परमाणु कार्यक्रम
![उत्तर कोरिया ने अमेरिका को दी कड़ी चेतावनी, अगर प्रतिबंध नहीं हटाए, तो फिर शुरू कर देंगे परमाणु कार्यक्रम](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/11/america.jpg)
![उत्तर कोरिया ने अमेरिका को दी कड़ी चेतावनी, अगर प्रतिबंध नहीं हटाए, तो फिर शुरू कर देंगे परमाणु कार्यक्रम](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/11/america.jpg)
प्रतिबंधों के प्रयोग और उत्तर कोरिया पर परमाणु कार्यक्रम बंद करने के दबाव के कारण वाशिंगटन और सियोल के बीच तल्खी की पृष्ठभूमि में विदेश मंत्रालय की ओर से शुक्रवार की शाम यह बयान जारी किया गया है।
मंत्रालय का कहना है कि यदि अमेरिका ने अपना रूख नहीं बदला तो उत्तर कोरिया परमाणु कार्यक्रम और आर्थिक विकास को मजबूत करने के लिए अपनी ‘प्योंगजिन’ नीति को फिर से प्रभावी बना सकता है।
उत्तर कोरिया ने अपने परमाणु कार्यक्रमों के संबंध में अमेरिका के साथ चल रही बातचीत को खत्म करने की लगभग धमकी दे डाली है। मंत्रालय के इंस्टीट्यूट ऑफ अमेरिकन स्टडिज के निदेशक के नाम से जारी इस बयान में कहा गया है, ‘अमेरिका को लगता है कि बार-बार प्रतिबंध लगाने और दबाव बढ़ाने से परमाणु निरस्त्रीकरण होगा।
हम ऐसे बेवकूफाना विचार पर हंसने से खुद को नहीं रोक पाए।’ उसका कहना है कि संबंधों में सुधार और प्रतिबंध दोनों साथ-साथ नहीं चल सकते हैं।