मनोरंजन

4डी एक्स में रिलीज होगी ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां’

मुंबई: आमिर खान और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां’ इस साल रिलीज होने वाली सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है। यशराज फिल्म्स इस एक्शन एडवेंचर मूवी को सिनेमा के एक नए स्तर ले जाना चाहते हैं। इसके लिए वे इस फिल्म को दुनियाभर के सिनेमाघरों में 4डी एक्स में रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं। यह यूएई, ओमान, कतर, मिश्र और लेबनान सहित कई देशों में 4डी एक्स में रिलीज की जाएगी। 4डी एक्स में इस फिल्म की कहानी को देखना अपने आप में एक अलग अनभुव होगा। फिल्म में ऐसे कई दृश्य होंगे जो दर्शकों को रोमांचित कर देंगे। जब दर्शक इस फिल्म को 4डी एक्स में देखेंगे तो खुद को फिल्म की कहानी से जुड़ा हुआ महसूस करेंगे।

पॉवरफुल साउंड सिस्टम के साथ विशेष डिजाइन की गई सीटों पर बैठकर जब दर्शक फिल्म को देखेंगे तो उनके लिए ये एक अलग तरह का अनुभव होगा। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी आने वाली फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां’ के लिए लोरी गाई है। यशराज बैनर तले बनी फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां’ में अमिताभ बच्चन, आमिर खान, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म में अमिताभ ने एक खास लोरी गाई है। यह गाना अमिताभ और फातिमा सना शेख पर फिल्माया गया है। अमिताभ बच्चन इस लोरी के लिए इतने उत्सुक थे कि उन्होंने स्वयं इसे रिकॉर्ड करने का निर्णय लिया। इस लोरी को अमिताभ ने अपने घर पर रिकॉर्ड किया था। उन्होंने कहा, ‘यह गीत में आपको ‘खुदाबक्श’ और ‘जाफिरा’ के गहन रिश्ते की झलक देखने मिलेगी। इस लोरी को गाने के लिए मैं सबसे अधिक उत्साहित था क्योंकि यह ऐसा कुछ था जो आपको रोजमर्रा गाने नहीं मिलता है।

गीत के बोल बहुत सुंदर है और गाने की रचना फिल्म में बाप-बेटी की भावनात्मक यात्रा पर रोशनी डालते हुए नजर आएंगी।’ इस लोरी को संगीतकार अजय-अतुल ने बनाया है। अमिताभ भट्टाचार्य ने दिल छू जाने वाले इस गीत के बोल लिखे है। यह फिल्म दीवाली के अवसर पर 08 नवंबर को रिलीज होगी। आमिर खान की फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां’ चीन में रिलीज हो सकती है। आमिर की कई फिल्में चाइना में धूम मचा चुकी हैं। ‘पीके’, ‘दंगल’, ‘थ्री इडियट्स’ और ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ को लोगों ने बहुत पसंद किया था। आमिर की आने वाली फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां’ भी चीन में रिलीज होने वाली है।

फिल्म के राइट्स चाइना में भी बेच दिए गए हैं। चाइना की विक्रेता एस्टार फिल्मस ने ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां’ के राइट्स ले लिए हैं। हालांकि, चाइना में फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा अभी नहीं की गई है। माना जा रहा है इसे फिल्म के भारत में आठ नवंबर के रिलीज होने के पांच हफ्ते बाद वल्र्ड वाइड रिलीज किया जाएगा। फिल्म का बजट करीब 300 करोड़ रुपए है। फिल्म की कहानी पीरियड ड्रामा है। कहानी 1795 में ईस्ट इंडिया कंपनी के भारत आने के बाद शुरू होती है। फिल्म का निर्देशन विजय कृष्ण आचार्य ने किया है।

Related Articles

Back to top button