राष्ट्रीय
बाबा रामदेव का बड़ा बयान- दो से अधिक बच्चे वालों का मताधिकार हो खत्म
![बाबा रामदेव का बड़ा बयान- दो से अधिक बच्चे वालों का मताधिकार हो खत्म](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/11/Baba-Ramdev.jpg-1.jpg)
हरिद्वार (महामीडिया) हरिद्वार में चल रहे ज्ञानकुंभ में योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा दो से अधिक बच्चे वाले लोगों का मताधिकार खत्म होना चाहिए। इसके अलावा “जो हमारी तरह विवाह न करें उनका विशेष सम्मान होना चाहिए।” ज्ञानकुंभ में बोलते हुए उन्होंने कहा कि अगले 20-25 साल में योग के साथ भारतीय वैदिक परंपरा का साम्राज्य पूरे विश्व में स्थापित हो जाएगा।
ज्ञानकुंभ के आयोजन की सार्थकता पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि जल्द ही धर्म और आध्यात्म पर आधारित भारतीय शिक्षा बोर्ड गठित होने की उम्मीद है, इसका प्रस्ताव दिया गया है। यह मैकाले शिक्षा पद्धति का विकल्प होगा। पतंजलि योगपीठ में आयोजित ज्ञानकुंभ में दूसरे दिन के तकनीकी सत्र को संबोधित करते हुए बाबा रामदेव ने कहा भारतीय ज्ञान परंपरा में लिग, वर्ण, जाति, धर्म का कोई विभेद नहीं है।