अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

कॉन्फ्रेंस में पाकिस्‍तानी आर्मी चीफ ने कहा- भारत ने उकसाया तो देंगे करारा जवाब

p22इस्लामाबाद: जम्मू-कश्मीर में बीएसएफ की बस पर हमला करके फरार होने की कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी आतंकी बुधवार को पकड़ा गया। उधर, पाकिस्तानी अखबार डॉन के हवाले से खबर है कि पाक सेना ने अपने ऑपरेशनल प्लान को रिव्यू किया है और कहा है कि वे ‘भारत के किसी भी उकसावे’ का जवाब देने के लिए तैयार हैं।मंगलवार को आर्मी चीफ जनरल राहिल शरीफ ने जनरल हेडक्वार्टर पर कॉर्प्स कमांडर कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। वहां उन्होंने कहा कि वे भारत समेत किसी भी तरह के खतरे से निपटने के लिए तैयार हैं। खबर के मुताबिक, इस बैठक में सीमा पर दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव का मुद्दा छाया रहा। भारत पर लगाया सीजफायर उल्लंघन का आरोप ,रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को भारतीय गोलीबारी में तीन पाकिस्तानी नागरिकों की मौत हो गई, जबकि 22 लोग घायल हो गए। भारत की ओर से एलओसी और वर्किंग बाउंड्री पर अभी तक 122 सीजफायर उल्लंघन के मामले सामने आ चुके हैं। जानमाल का सबसे ज्यादा नुकसान एलओसी पर हुआ है, जहां 14 लोग मारे गए। (कैसे पकड़ा गया 22 साल का पाकिस्तानी अखबार की रिपोर्ट में एक पाक सेना अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि पाक आर्मी चीफ द्वारा भारत समेत सभी खतरों के जिक्र का मतलब यही है कि वे एलओसी और वर्किंग बाउंड्री पर हालात से निपटने के लिए तैयार हैं। इसके अलावा, भारत द्वारा पाक में आतंकियों को दिए जा रहे कथित सपोर्ट से निपटने की ओर भी इशारा किया गया है। पाक सेना भारत पर बलूचिस्तान, फाटा और कराची में अशांति फैलाने का आरोप लगाती रही है।

Related Articles

Back to top button