राष्ट्रीय
संसद में बैठे हैं 1-2 आतंकी: साध्वी प्राची

नई दिल्ली: हमेशा अपने बयानों के कारण विवादों में रहने वाली साध्वी प्राची एक और विवादित बयान दिया है। रूड़की में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा संसद में भी एक-दो आतंकी बैठे हुए हैं। इतना ही नहीं उनका कहना है कि पकड़े गए आतंकी को हिंदू संगठनों को सौंप देना चाहिए। जेडीयू नेता केसी त्यागी ने साध्वी के इस बयान को संसद का अपमान बताया है। उन्होंने कहा इसके खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाएंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे बयानों के खिलाफ सभी संसद सदस्यों को एकजुट होकर साध्वी के खिलाफ प्रस्ताव लाना चाहिए।