अन्तर्राष्ट्रीय

अभी-अभी: अलगाववादियों ने कैमरून से अपहरण किए 79 स्कूली छात्रों को किया रिहा

मध्य अफ्रीकी देश कैमरून के एक अंग्रेजी भाषी क्षेत्र में सोमवार को एक स्कूल से हुए 79 छात्रों के अपहरण के बाद आज उनको रिहा कर दिया गया है। बता दें कि कैमरून के एक अंग्रेजी भाषी क्षेत्र में सोमवार को एक स्कूल से 79 छात्रों का अपहरण कर लिया था। इस क्षेत्र में अलगाववादी स्वतंत्रता के लिए एक सशस्त्र अभियान लड़ रहे हैं। छात्रों के अलावा, उनके प्रिंसिपल, एक शिक्षक और एक ड्राइवर का भी अपहरण किया गया था।

अलगाववादियों ने कैमरून से अपहरण किए 79 स्कूली छात्रों को किया रिहा

सेना से जुड़े अधिकारियों ने बताया मामला पश्चिमी कैमरून के बामेंदा शहर का है। राष्ट्रपति पॉल बिया की फ्रेंच बोलने वाली सरकार का विरोध करते हुए अलगाववादियों ने कई इलाकों में कर्फ्यू का ऐलान किया था। स्कूलों को भी बंद रखने की धमकी दी थी। उनकी धमकी के बावजूद इस स्कूल को खोला गया था।

Related Articles

Back to top button