मनोरंजन

किंग खान की ‘मन्नत’ के एक माह की बिजली बिल की कीमत जानकर सिर पकड़ लेंगे आप

बॉलीवुड स्टार्स के लाइफस्टाइल के बारे में आपने बहुत सुना होगा यानि उनके खान-पान से लेकर उनके कपड़े पहनने तक के बारे में आपने बहुत सुना और पढ़ा होगा क्योंकि हर कोई इन सब स्टार्स के बारे में ये छोटी-बड़ी बातें जानने के उत्सुक रहते हैं| दरअसल बॉलीवुड स्टार्स की लाइफ बहुत ही लाइम-लाइट से भरी होती हैं| इसके अलावा ये स्टार्स बहुत ही व्यस्त होते हैं और इनको अपने फैमिली के साथ वक्त बिताने के लिए टाइम निकालना पड़ता हैं| दरअसल ये स्टार्स आज यहाँ तो कल विदेश में होते हैं|

बॉलीवुड स्टार्स के पहनावे और उनके कपड़े की बारे में सुना होगा कि इनके कपड़े हजार में नहीं बल्कि लाखो और करोड़ों में होते हैं लेकिन क्या आपने इन स्टार्स की घर के बिजली के बारे में सोचा हैं कि इन बॉलीवुड स्टार्स के घर के बिजली के बिल कितने आते होंगे क्योंकि आपने बहुत सारे स्टार्स को बिजली की कम खपत और एलईडी लाइट का के बारे मे जागरूक और प्रचार करते देखा होगा| लेकिन यदि आप इन बॉलीवुड स्टार्स के घर की बिजली के बिल के बारे में जान जाएंगे तो आपके होश उड़ जाएंगे| दरअसल इन स्टार्स के घर के बिजली के बिल इतने आते हैं कि एक आम इंसान सोच ही नहीं सोच सकता कि क्या सच में किसी के घर का बिजली का बिल इतना भी आ सकता हैं|

तो आइए आ हम आपको बताते हैं कि इन बॉलीवुड स्टार्स के घर का बिजली का बिल कितना आता हैं

2 नवंबर को बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान ने अपना जन्मदिन मनाया हैं और शाहरुख के जन्मदिन पर उनके घर को मन्नत को बहुत अच्छे ढंग से लाइटिंग किया गया था जो देखने में बेहद खूबसूरत लग रहा था| ऐसे में यदि हम आपको शाहरुख खान के घर मन्नत के बिजली का बिल बताएँगे तो आप यकीन नहीं करेंगे| आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शाहरुख खान अपने बंगले मन्नत की बिजली का बिल 43 लाख रुपये भरते हैं तो यह सुनकर आपको भी छटका लगा होगा क्योंकि एक आम इंसान तो इतने रुपये एक साल में भी नहीं कमा सकता हैं| इतना ही नहीं शाहरुख खान के बंगले का बिल अन्य बॉलीवुड स्टार्स के बिजली के बिल का दुगुना हैं क्योंकि अन्य स्टार्स शाहरुख के बिजली के बिल से आधे बिजली के बिल भरते हैं|

बता दें कि अन्य बॉलीवुड स्टार्स कितने बिजली के बिल भरते हैं| दरअसल कटरीना कैफ 10 लाख रूपये, दीपिका पादुकोण 13 लाख रुपये, आमिर खान 22 लाख रुपये, अमिताभ बच्चन 22 लाख रूपये सलमान खान 23 लाख रूपए भरते हैं और सैफ अली खान 30 लाख रुपये तक बिजली के बिल भरते हैं| यदि हाल की बात करे शाहरुख के करियर और उनके फिल्म के बारे में तो जल्द ही उनकी फिल्म जीरों रिलीज होने वाली हैं और इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया हैं|

बता दें कि शाहरुख खान के ट्रेलर को लोगों ने खूब पसंद किया हैं और ऐसा माना जा रहा हैं कि यह फिल्म एक नया रिकार्ड बनाएगी| बता दें कि इस फिल्म में शाहरुख के अलावा कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी अहम किरदार में हैं|

Related Articles

Back to top button