स्पोर्ट्स

महिला टी-20 विश्व कप : भारत पाकिस्तान का मुकाबला आज रात आठ बजे से

गयाना : महिला टी-20 विश्व कप में आज भारत और पाकिस्तान का अहम् मुकाबला है। पाकिस्तान टीम के सामने सबसे बड़ी चुनौती होंगी जबर्दस्त फॉर्म में चल रहीं हरमनप्रीत कौर। टूर्नामेंट के पहले ही मैच में हरमन ने धमाकेदार सेंचुरी से खलबली मचा दी है। क्रिकेट के जानकार भारतीय टीम का पलड़ा भारी मान रहे हैं। आंकड़े भी भारत के पक्ष में हैं। भारत और पाकिस्तान की महिला टीमें अब तक 10 बार एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं, जिसमें 8 बार भारत ने तो 2 बार पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है। वहीं, टी-20 विश्वकप में दोनों टीमें अब तक 5 बार एक-दूसरे के आमने-सामने हुई हैं जहां 3 बार भारत ने जीत अपने नाम की है। मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े आठ बजे शुरू होगा। महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक बनाने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी हैं। 29 साल की हरमनप्रीत ने आईसीसी महिला टी-20 विश्वकप में न्यूजीलैंड के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने 51 गेंदों पर 103 रन की तूफानी शतकीय पारी में सात चौके और आठ छक्के लगाए।

वहीँ आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप की 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप बी में भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और आयरलैंड की टीमें हैं। हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी। ऐसे में अगर भारतीय टीम पाकिस्तान को हराती है, तो उसके चार अंक हो जाएंगे और वह सेमीफाइनल के बेहद करीब पहुंच जाएगी। अगर पाकिस्तान यह मैच जीतता है, तो वह दो अंक के साथ भारत की बराबरी पर आ जाएगा, लेकिन अगर पाकिस्तान हारा तो करो या मरो के फेर में फंस जाएगा। भारत से हारने पर उसे न सिर्फ अपने बाकी बचे दोनों मैच जीतने होंगे, बल्कि रनरेट भी सुधारना होगा। अभी भारत का रनरेट +1.70 है, जबकि पाकिस्तान का रनरेट माइनस में -2.60 है। भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 103 रन बनाए थे, जेमिमाह रोड्रिग्ज ने भी अर्धशतक बनाया था। प्रोविडेंस स्टेडियम की धीमी पिच पर भारतीय स्पिनरों दीप्ति शर्मा, डायलन हेमलता, पूनम यादव और राधा यादव ने आपस में नौ में से आठ विकेट बांटे थे। भारत ने पहले मैच में चार स्पिनरों को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था, लेकिन वह पाकिस्तान के खिलाफ मानसी जोशी या पूजा वस्त्रकार के रूप में दूसरी तेज गेंदबाज को भी मौका दे सकता है। पाकिस्तान के पास कप्तान जावेरिया खान, अनुभवी स्पिनर सना मीर और आलराउंडर बिसमाह मारूफ के रूप में स्तरीय खिलाड़ी हैं। पाकिस्तान की जीत बहुत कुछ इन्हीं खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर निर्भर करेगी।

Related Articles

Back to top button