लखनऊ
‘सिटी रन’ मैराथन में जमकर दौड़ा लखनऊ, श्रवण ने मारी बाजी

आईआईएम लखनऊ और अमर उजाला के सहयोग से राजधानी लखनऊ में रविवार सुबह मैराथन का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में लोग सुबह ही इसमें हिस्सा लेने के लिए लोहिया पार्क में पहुंचे।

यह मैराथन तीन कैटेगरी में आयोजित की गई। दस किमी मैराथन में श्रवण पहले, जावेद दूसरे और अंकित तीसरे स्थान पर रहे। पांच किमी मैराथन में खुशबू पहले, डिम्पल दूसरे और विजयलक्ष्मी तीसरे स्थान पर रहीं।
वहीं बच्चों की मैराथन में प्रदीप ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि वीरेव और आदर्श क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।