स्पोर्ट्स

Women’s World T20 Live : जानिए कब और कहां देखें IND-PAK मैच

भारतीय महिला क्रिकेट टीम रविवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टी-20 के अपने दूसरे ग्रुप लीग मैच में प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगी.Women's World T20 Live : जानिए कब और कहां देखें IND-PAK मैच

भारतीय टीम को दुनिया की शीर्ष टी-20 टीमों में जगह नहीं दी जाती. लेकिन, न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में टीम ने कप्तान हरमनप्रीत कौर की 51 गेंदों में 103 रनों की पारी की बदौलत 34 रनों से जीत दर्ज की.

भारतीय टीम इसी लय का फायदा उठाकर पाकिस्तान को हराना चाहेगी, जिसके खिलाफ 2016 में अपनी सरजमीं पर वर्ल्ड टी-20 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा था.

दिल्ली में मिली इस हार के बाद से भारतीय टीम एशिया कप के दो टूर्नामेंट में पाकिस्तान से तीन बार भिड़ी और हर बार उसने जीत दर्ज की. पाकिस्तान को अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 52 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा.

भारत और पाकिस्तान की महिला टीमें अब तक 10 बार एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं, जिसमें आठ बार भारत ने तो दो बार पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है. वहीं, टी-20 विश्वकप में दोनों टीमें अब तक पांच बार एक-दूसरे के आमने-सामने हुई हैं, जहां तीन बार भारत ने जीत अपने नाम की है.

मैच से जुड़ी जानकारी-

Women’s World T-20: IND vs PAK मैच कब खेला जाएगा?

यह मैच आज यानी रविवार (11 नवंबर) को खेला जाएगा.

Women’s World T-20: IND vs PAK मैच कहां खेला जाएगा?

यह मैच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा.

Women’s World T-20: IND vs PAK मैच किस समय शुरू होगा?

यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे शुरू होगा. टॉस रात 8:00 बजे किया जाएगा.

Women’s World T-20: IND vs PAK मैच किस टीवी चैनल पर देखा जा सकता है?

यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है.

Women’s World T-20: IND vs PAK मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखी जा सकती है?

मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Hotstar पर उपलब्ध होगी.

टीमें इस प्रकार हैं:

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, स्मृति मंधाना, तानिया भाटिया, एकता बिष्ट, डायलन हेमलता, मानसी जोशी, वेदा कृष्णमूर्ति, अनुजा पाटिल, पूनम यादव, मिताली राज, अरुंधति रेड्डी, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर और राधा यादव.

पाकिस्तान: जावेरिया खान (कप्तान), एमान अनवर, आलिया रियाज, अनम अमीन, आयशा जफर, बिसमाह मारूफ, डायना बेग, मुनीबा अली, नाहिदा खान, नास्रा संधू, नतालिया परवेज, निदा डार, सना मीर, सिद्रा नवाज और उमेमा सोहेल.

Related Articles

Back to top button