PM मोदी कल वाराणसी को देंगे ढाई हजार करोड़ की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर जा रहे हैं. पीएम यहां 12 नवंबर को पहुंच रहे हैं. इस दौरान वह काशीवासियों को ढाई हजार करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे.
अपने दौरे पर प्रधानमंत्री हरहुआ के वाजिदपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान वह 10 योजनाओं का लोकार्पण करने के साथ ही सात नई योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे.
ये है कार्यक्रम
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री दो बजे हेलीकॉप्टर से रामनगर के मल्टी मॉडल टर्मिनल के जेटी पर उतरेंगे. यहां मल्टी मॉडल टर्मिनल के लोकार्पण के बाद वह बाबतपुर एयरपोर्ट जाएंगे. इसके बाद वह हरहुआ के वाजिदपुर गांव पहुंच कर एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
इन योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास
इस दौरान मोदी यहां पर कचहरी बाबतपुर फोर लेन, हरहुआ से गोइठहां तक रिंग रोड, 3 सीवेज पंपिंग स्टेशन, एमएलडी चौकाघाट, दिनापुर एसटीपी सहित कुल 10 योजनाओं का लोकार्पण करेंगे. साथ ही रामनगर में ड्रेन और ट्रीटमेंट वर्क, लहरतारा बीएचयू फुटपाथ मार्ग, रामनगर के डोमरी में हैलीपैड निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे.
पीएम मोदी ने किया ट्वीट
पीएम मोदी ने इस संबंध में कई ट्वीट भी किया, जिनमें उन्होंने वाराणसी के विकास कार्यों की जानकारी दी. ट्वीट में बताया गया कि पीएम मोदी यहां 1571 करोड़ की कीमत से बने 34 किलोमीटर लंबाई के दो हाई-वे देश को समर्पित करेंगे. इसके अलावा दूसरे कई प्रोजेक्ट्स की जानकारी देते हुए पीएम मोदी ने बताया कि इन प्रोजेक्ट्स के जरिए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे और इलाके में आर्थिक संपन्नता आएगी.