उत्तर प्रदेश

भारतीय सेना के साथ खास होगा आजादी का जश्न, स्वतंत्रता दिवस की तैयारी पूरी

armyarmyरानीखेत : इस बार आजादी का दिन खास होगा। वजह मैदान से सुरम्य पर्वतीय वादियों तक हरेक नागरिक व जवान भारतीय सेना की देश भक्ति से लबरेज बैंड धुन पर थिरकेगा। स्वतंत्रता दिवस तक ‘अपनी सेना को जानो’ की थीम के साथ फौज के गौरवशाली इतिहास से रूबरू करा सैन्य अफसरान युवाओं को जांबाजी के गुर सिखाएंगे। साथ ही सेना में भर्ती के लिए विशेष काउंटर, चिकित्सा कैंप, सैन्य उपकरणों व हथियारों की जानकारी के लिए स्टॉल भी लगाए जाएंगे।भारतीय सेना की मध्य कमान ने अबकी स्वतंत्रता दिवस को खास बनाने के लिए तैयारी पूरी कर ली है। साथ ही ‘अपनी सेना को जानो’ अभियान का श्रीणगेश कर दिया गया है, जो 15 अगस्त तक चलेगा। सूत्र वाक्य ‘स्वयं से पहले सेवा’ के तहत हरेक नागरिक व युवाओं को मातृभूमि की सेवा के लिए तत्पर रहने, नई ऊर्जा का संचार तथा देश भक्ति का जज्बा पैदा करने के लिए विशेष आयोजन भी किए जाएंगे।है। मेलों का आयोजन मध्य कमान की ओर से उत्तराखंड में देहरादून, रायवाला, जोशीमठ, लैंसडाउन, हरसिल, रानीखेत, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ में खास आयोजन होंगे। इसमें स्वतंत्रता दिवस तक सैन्य अधिकारी व जवान आम नागरिकों को भारतीय सेना को पहचानने, उसके गौरवशाली इतिहास को जानने तथा फौज में भर्ती होने की प्रेरणा दी जाएगी। इसके अलावा यूपी में लखनऊ, शाहजहांपुर, बरेली, मेरठ, रुड़की, फैजाबाद, गोरखपुर, वाराणसी व इलाहाबाद आदि स्थानों पर भी तमाम आयोजन होंगे। साथ ही आजादी के शहीदों को श्रद्धांजलि व स्वतंत्रता संग्राम के नायकों को सम्मानित भी किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button