मौजूदा संस्करण में 10 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। प्रत्येक ग्रुप में 5 टीमों को जगह दी गई है। ग्रुप-ए में इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और बांग्लादेश को जगह मिली है जबकि ग्रुप-बी में भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और आयरलैंड को रखा गया है। दोनों ही ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी।
भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड को 34 रन से मात देकर टूर्नामेंट का धमाकेदार आगाज किया और अब रविवार को वह चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को मात देना चाहेगी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम को गयाना में होने वाले मैच में जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। हालांकि, पिछली बार 2016 वर्ल्ड टी20 में दोनों टीमें भिड़ी थी तब टीम इंडिया को शिकस्त सहनी पड़ी थी।
हालांकि, दिल्ली में इस हार के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में तीन मुकाबले खेले और सभी में जीत दर्ज की। उल्लेखनीय है कि जब भी हरमनप्रीत कौर ने भारत-पाक मुकाबले में हिस्सा लिया तो टीम इंडिया विजेता बनी। पूर्व कप्तान मिताली राज का रिकॉर्ड 2 जीत और इतनी ही हार के साथ बराबर का है।
महिला वर्ल्ड टी20 में भारत और पाक के बीच कुल 5 मुकाबले खेले गए, जिसमें टीम इंडिया ने तीन जबकि हरी जर्सी वाली टीम में दो मैच जीते। महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत ने आठ जबकि पाक ने दो मैच जीते। इसे देखते हुए भारत की जीत का प्रतिशत 80 है। दोनों टीमों के बीच सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड मिताली राज के नाम दर्ज है। दाएं हाथ की अनुभवी महिला बल्लेबाज ने 259 रन बनाए हैं। वहीं पाकिस्तान की सना मीर इस मामले में 146 रन के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
दोनों टीमों के बीच डायना बैग स्ट्राइक रेट के मामले में अव्वल हैं। उनका स्ट्राइक रेट 150 का है। गेंदबाजों में एकता बिष्ट के सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। बिष्ट ने 10 विकेट चटकाए हैं। उरुज मुमताज का सर्वश्रेष्ठ 2.71 इकॉनोमी रेट है।