नई दिल्ली: 1993 मुंबई सीरियल बम धमाकों का आरोपी याकूब खान उर्फ याकूब येड़ा की पाकिस्तान के कराची में बीमारी के बाद मौत हो गई। याकूब खान डॉन दाऊद इब्राहिम का करीबी है। याकूब की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। सूत्रों के अनुसार याकूब की तबीयत बीते कुछ महीनों से खराब थी और गत बुधवार को सुबह अस्पताल पहुचने से पहले ही याकूब की मौत हो गई। याकूब खान की दो पत्नियां हैं, जिनमें एक मुंबई और दूसरी कराची में रहती है। याकूब खान के बेटे का कंस्ट्रक्शन का मुंबई में बिजनेस है। मुंबई पुलिस को अपुष्ट सूत्रों से येड़ा याकूब की मौत की खबर मिली है। सी.बी.आई. ने याकूब येड़ा के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। टाइगर मेमन के इशारों पर याकूब और उसके बड़े भाई माजिद ने मुंबई बम धमाकों में अहम भूमिका निभाई थी। रायगढ़ में आर.डी.एक्स. उतारने का जिम्मा इन्हीं दोनों भाइयों के जिम्मे था। मुंबई बम धमाकों के बाद याकूब पहले दुबई और बाद में कराची भाग गया था। वहीं माजिद को साल 2000 में छोटा राजन ने बांद्रा में मार गिराया था।