नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर बॉडर्र पर पकड़े गए जिंदा पाकिस्तानी आतंकी नावेद से एनआईए की टीम ने पूछताछ शुरू कर दी है। पूछताछ की हर रिपोर्ट सीधे एनएसए अजीत डोभाल को दी जा रही है। वहीं, पाकिस्तान ने कहा है कि आतंकी नावेद पाकिस्तान का नहीं है। इधर, जम्मू-कश्मीर के उधमपुर मे हुए आतंकी हमले पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज गुरुवार को संसद में कहा कि शहीदों के परिवार के प्रति संवेदना, उन्हें वीरता पुरस्कार देने पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने संसद में बताया कि आतंकी ने अपना नाम नवेद बताया, पाक के फैसलाबाद का रहने वाला है। गृह मंत्री ने कहा, ‘हम ग्रामीणों के अदम्य साहस की प्रशंसा करते हैं जिन्होंने आतंकी को धर दबोचा। ग्रामीणों को पुरस्कृत करने के लिए राज्य सरकार से अनुरोध करते हैं।’
गृह मंत्री ने कहा कि जम्मू कश्मीर सरकार से भी उन गांववालों और आतंकी को जिंदा पकडऩे वालों को सम्मानित करने को कहेंगे जिनकी बदौलत एक आतंकी जिंदा पकड़ाया है। उन्होंने कहा कि जान का जोखिम लेकर आतंकी को पकड़ने वालों को सम्मानित करने के लिए हम राज्य सरकार से दरख्वास्त करेंगे। गृहमंत्री ने बताया कि आतंकी के खिलाफ स्थानीय थाने में आईपीसी की धारा 120 और 120 बी के साथ ही आर्म्स एक्ट अौर देश विरोधी गतिविधि में शामिल होने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। गृहमंत्री ने कहा कि शहीद जवानों को गैलेंट्री अवॉर्ड देने पर विचार किया जा रहा है। हालांकि राजनाथ का बयान खत्म होते ही सदन में फिर शोरगुल होने लगा। सूत्रों ने कहा कि घटना की जांच एनआईए को भी सौंपने पर विचार किया जा रहा है। हालांकि अभी इस संबंध में कोई फैसला नहीं किया गया है।