अजब-गजब
काहिरा में 6000 साल पुराने कब्रों में मिले ममीज ‘बिल्लियों के शव’
इजिप्ट के काहिरा में करीब 6 हजार साल पुराने कब्रों में बिल्लियों के ममीज (परिरक्षित शव) मिले हैं. सामने आए बिल्लियों के ममीज की संख्या करीब आधा दर्जन हैं. इसे एक ऐतिहासिक खोज माना जा रहा है.
काहिरा के सक्कारा के एक पिरामिड कॉम्पलेक्स में ये अवशेष हासिल हुए हैं. यह खोज इजिप्ट के आर्कियोलॉजिकल मिशन की ओर से किया गया है. इसका काम अप्रैल में शुरू हुआ था.
तीन कब्रों में बिल्लियों के शव मिले. बिल्लियों की इन ममीज को काफी रेयर माना जाता है. आने वाले दिनों में विशेषज्ञ इस क्षेत्र में अपना खोज अभियान आगे बढ़ा सकते हैं.
प्रचानी इजिप्ट में बिल्लियों को खास स्थान हासिल था. इस वजह से बिल्लियों के ममीज धार्मिक कारण से बनाए गए होंगे. इसी क्षेत्र से शेर और गाय के स्टैट्यू भी मिले हैं.