व्यापार
सैंसेक्स 28.98 अंकों की बढ़त के साथ 28327.11 पर खुला
मुंबई: बीएसई सैंसेक्स, एशियाई बाजारों में मिश्रित रुझान के बीच विदेशी कोष और खुदरा निवेशकों की लिवाली बढऩे के बीच आज के शुरुआती कारोबार में करीब 29 अंक चढ़ा। सूचकांक 28.98 अंक या 0.10 प्रतिशत चढ़कर 28,327.11 पर पहुंच गया। सैंसेक्स ने पिछले दो सत्रों में 226.20 अंकों की तेजी दर्ज की। इसी तरह एनएसई निफ्टी 5.40 अंक या 0.06 प्रतिशत चढ़कर 8,594.05 पर पहुंच गया। कारोबारियों ने कहा कि मुख्य तौर पर अन्य एशियाई बाजारों में मिश्रित रझान के बीच विदेशी कोषों और खुदरा निवेशकों द्वारा लिवाली बढ़ाने से बाजार का रुझान प्रभावित हुआ।