बंगाल का बड़ा स्कोर, मनोज तिवारी ने लगाया दोहरा शतक
कोलकाता : बंगाल ने मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप बी मैच के दूसरे दिन यहां अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 510 रन बनाकर समाप्त घोषित की। कप्तान मनोज तिवारी ने दोहरा शतक लगाया। तिवारी ने ईडन गार्डन्स पर सुबह 31 रन से आगे खेलना शुरू किया और नाबाद 201 रन की पारी खेली। उन्होंने 279 गेंदों का सामना किया तथा 20 चौके और चार छक्के लगाये।
तिवारी ने अपना दोहरा शतक पूरा करने के तुरंत बाद पारी समाप्त घोषित कर दी। मध्य प्रदेश को तीसरे सत्र में दिन के बाकी बचे दस ओवर खेलने पड़े जिसमें उसके बल्लेबाजों ने बेहद सतर्कता बरती। मध्य प्रदेश ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बिना किसी नुकसान के 15 रन बनाये हैं। आर्यमन बिड़ला आठ और अंकित दाने सात रन पर खेल रहे थे।
बंगाल ने सुबह चार विकेट पर 246 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पारी तिवारी के इर्द गिर्द ही घूमती रही। बंगाल के लिये कल कौशिक घोष ने 100 रन बनाये थे। मध्य प्रदेश की तरफ से शुभम शर्मा सबसे सफल गेंदबाज रहे। इस कामचलाऊ गेंदबाज ने 59 रन देकर पांच विकेट लिये जो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।