जीवनशैली
शादी के बाद पार्टनर के साथ भूलकर भी न करें ये चीजें, नही तो टूट सकती है आपकी शादी

शादी के बाद हर किसी की लाइफ में एक बड़ा बदलाव आता है। इस नाजुक रिश्ते की डोर को खूबसूरत बनाने के लिए लड़का-लड़की दोनों को ही मेहनत और सूझबूझ से काम लेना पड़ता है।आपकी एक छोटी सी गलती आपके रिश्ते में खटास भर सकती हैं। आइए जानते हैं कुछ ऐसी बातें जो शादी के बाद भूलकर भी अपने पार्टनर के साथ नहीं करनी चाहिए। आपकी ये बातें जाने अनजाने उन्हें दुखी कर सकती हैं।

शादी के बाद शादी के दिन होने वाले खर्च के बारे में अपने पार्टनर से भूलकर भी बात न करें। इस बारे में विवाद करना या ताना मारना आपके लिए किसी बेवकूफी से ज्यादा नहीं होगा।ऐसी बातें आपके पार्टनर के दिल को दुखी कर सकती हैं।
पार्टनर की तुलना एक्स के साथ
शादी के बाद अपने पार्टनर की तुलना अपने एक्स से कभी ना करें। ऐसा करना आपके रिश्ते में दरार डाल सकता है।अपने पास्ट को भूलकर अपने भविष्य पर ध्यान लगाएं।
शादी के बाद अपने पार्टनर की तुलना अपने एक्स से कभी ना करें। ऐसा करना आपके रिश्ते में दरार डाल सकता है।अपने पास्ट को भूलकर अपने भविष्य पर ध्यान लगाएं।
एक दूसरे को अकड़ ना दिखाएं
शादी के बाद कभी भी एक दूसरे को अकड़ न दिखाएं और ना ही ये जताने की कोशिश करें कि आप दूसरे व्यक्ति से बेहतर हैं। आपको ये समझना चाहिए कि अब आपको पूरी जिंदगी अपने पार्टनर के साथ बितानी है। जिंदगी की गाड़ी दोनों के सहयोग से ही चल सकती है।
शादी के बाद कभी भी एक दूसरे को अकड़ न दिखाएं और ना ही ये जताने की कोशिश करें कि आप दूसरे व्यक्ति से बेहतर हैं। आपको ये समझना चाहिए कि अब आपको पूरी जिंदगी अपने पार्टनर के साथ बितानी है। जिंदगी की गाड़ी दोनों के सहयोग से ही चल सकती है।
दोस्तों की बुराई न करें
कभी भी अपने पार्टनर के सामने उनके दोस्तों की बुराई न करें। ऐसा करना आपके रिश्ते के लिए खतरा साबित हो सकता है।आप नहीं जानते कि उनके दोस्त की उनके दिल में क्या जगह है। अपने रिश्ते को थोड़ा समय दें और अपने लिए उनके दिल में एक अलग जगह बनाएं।
कभी भी अपने पार्टनर के सामने उनके दोस्तों की बुराई न करें। ऐसा करना आपके रिश्ते के लिए खतरा साबित हो सकता है।आप नहीं जानते कि उनके दोस्त की उनके दिल में क्या जगह है। अपने रिश्ते को थोड़ा समय दें और अपने लिए उनके दिल में एक अलग जगह बनाएं।
पार्टनर के रिश्तेदारों का मजाक न उड़ाएं
शादी के बाद अपने पार्टनर के रिश्तेदारों का मजाक कभी ना उड़ाएं। शायद उस समय आपका पार्टनर इस बात का विरोध न करे, लेकिन उसके मन में आपके लिए गलत धारणा बन सकती है।
शादी के बाद अपने पार्टनर के रिश्तेदारों का मजाक कभी ना उड़ाएं। शायद उस समय आपका पार्टनर इस बात का विरोध न करे, लेकिन उसके मन में आपके लिए गलत धारणा बन सकती है।