नई दिल्ली। भारत में बेटियों की स्थिति चिंताजनक है। इसी को देखते हुए भारत सरकार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया। इसी के चलते अब भारत में बेटियों की हालत में कुछ सुधर देखा गया है। लगभग हर बेटी आपने पिता की जान होती है। अक्सर सोशल साइटों पर देखा भी गया है की बेटियां अपना स्टेटस भी डालती है “पापा की पारी”। हर पिता का सपना होता है कि उसकी बेटी बड़ी होकर एक दिन उसका नाम रोशन करेगी। लेकिन क्या आपने सपने में भी सोंचा होगा की कोई पिता अपनी जिन्दा बेटी के लिए कब्र खोदेगा। जी हाँ आपने सही पढ़ा। एक ऐसा भी पिता है जो रोजाना अपनी जिंदा बेटी के लिए कब्र खोदता है। यह सच है। दरअसल, इसके पीछे की सच्चाई जानकर हर इंसान की आखें नम हो जाएगी। सूत्रों के अनुसार यह मामला चीन के सिचुआन शहर का है। इस पिता का नाम झांग लियांग है, यह पिता अपनी दो साल की बच्ची के लिए क्रब खोदकर बच्ची के साथ वहां पर रोज कुछ वक्त गुजारता है। यह पिता अपनी बेटी के लिए क्रब खोदने पर मजबुर है।
दरअसल इसका कहना है कि इसकी बेटी कुछ दिनो की मेहमान है वो थैलेसीमिया नामक बीमारी से ग्रसित है। यह ऐसी बीमारी है जो हमारे शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा कम कर देती है। इस बीमारी से छुटकारा पाने के लिए इस पिता ने तमाम कोशिशे कर ली है लेकिन इसको सफलता नहीं मिली है। अब तो डॉक्टरो ने भी साफ जवाब दे दिया है कि यह ज्यादा दिनों तर जिंदा नहीं रह सकती है। इस पिता को हमेशा अपनी बेटी के मौत का डऱ सताता है। इसलिए वह हर दिन अपनी बेटी को लेकर आता है और इस कब्र में उसके साथ कुछ समय बिताता है। वह अपनी बेटी से कहता है कि यह उसके खेलने की जगह है। झांग यह सब इसलिए करता है कि जब उसकी बेटी की मौत हो जाए तो उसे इस जगह से डर न लगे।
Back to top button