15 अगस्त से 36 और देशों के लिए मिलेगा ई-पर्यटक वीजा
नई दिल्लीः केंद्र सरकार ने आगामी 15 अगस्त से ई-पर्यटक वीजा योजना में 36 और देशों एवं 7 हवाई अड्डों को जोड़ने का निर्णय लिया है। जानकारी के अनुसार जिन ने 36 देशों को यह सुविधा देने की तैयारी की जा रही है, उनमें एंडोरा, अर्जेंटीना, आर्मेनिया, अरूबा, बेल्जियम, बोलिविया, कोलंबिया, क्यूबा,पूर्वी तिमोर, ग्वाटेमाला, हंगरी, आयरलैंड, जमैका, माल्टा, मलेशिया, मंगोलिया, मोनाको, मोजाम्बिक, नीदरलैंड, पनामा, पेरु, पोलैंड, पुर्तगाल, सेशेल्स, स्लोवेनिया, स्पेन, सेंट लुसिया, सूरीनाम, स्वीडन, ताइवान, तंजानिया, तुर्क और कैकोस द्वीप, ब्रिटेन, उरुग्वे, वेनेजुएला आदि देश शामिल हैं। इसके साथ जिन 7 नए हवाई अड्डों को योजना के दायरे में लाया जा रहा हैं, उनमें अहमदाबाद, अमृतसर, गया, जयपुर, लखनऊ, त्रिची और वाराणसी के हवाई अड्डे शामिल है। 36 नए देशों और 7 हवाई अड्डों को शामिल किए जाने के बाद अब कुल 113 देश और 16 हवाई अड्डे ई-पर्यटक वीजा योजना के दायरे में आ गए हैं। जानकारी हो कि देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 27 नवंबर, 2014 को ई-पर्यटक वीजा की शुरूआत की थी।