गरियाबंद : छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान के दौरान लोगों का उत्साह देखने को मिल रहा है। अपनी सरकार चुनने के लिए मतदाता गर्व के साथ घर से निकल रहे हैं और कतार लगाकर अपना मतदान कर रहे हैं। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के छूरा में एक मतदान केंद्र में 110 वर्ष की मंगलीन बाई निषाद भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पहुंचीं। गौरतलब है कि दूसरे चरण के तहत 72 सीटों के लिए मतदान हो रहे हैं। इससे पहले 12 नवंबर को राज्य की 18 नक्सल प्रभावित विधानसभा सीटों में मतदान हुए थे। मंगलीन बाई उनके बेटा-बहू व्हील चेयर पर बैठाकर मतदान केंद्र तक लेकर आए थे। मतदान के बाद गर्व के साथ मंगलीन ने अपनी अमिट स्याही लगी उंगली दिखाई और दूसरों से भी मतदान की अपील की।