मिर्जापुर में मास्टरबेशन सीन, श्वेता बोलीं- कॉफी पीने जितना सहज
श्वेता से पहले स्वरा भास्कर, कियारा आडवाणी और नेहा धूपिया इस तरह के सीन कर चुकी हैं। श्वेता ने यह सीन करने के बारे में बातचीत की।
नई दिल्ली: अमेजन प्राइम की नई वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ देखते ही देखते चर्चा का विषय बन गई है। इस सीरीज का प्रीमियर 16 नवंबर को किया गया था। दर्शक मिर्जापुर पर काफी बात कर रहे हैं। इस वेब सीरीज की चर्चा खास वजह से की जा रही है। मिर्जापुर में गजगामिनी गुप्ता उर्फ गोलू का किरदार निभाने वाली श्वेता त्रिपाठी के ऊपर सीन किया है। सोशल मीडिया में उनके इस सीन पर काफी चर्चा हो रही है। यह सीन दूसरे एपिसोड में आता है जब गोलू की बहन उसे तलाश रही होती है और वह लाइब्रेरी में कोई कामुक किताब पढ़ कर आहें भर रही होती दिखती हैं।
गोलू की बहन स्वीटी को वह लाइब्रेरी के एक कोने में मिलती है, उसके पसीने छूट रहे हैं। जब उसकी बहन उससे पूछती है कि क्या उसे सारी दुनिया की जानकारी मिल गई है? तो गोलू जवाब देती है- हां दीदी, स्वर्ग की तो मिल ही गई, सीरीज में गजगामिनी का किरदार जिस तरह है उस पर ये सीन ठीक नहीं लगता। इस सीन को लेकर श्वेता ने कहा, “महिलाओं को पुरुष पसंद हैं, उनमें सेक्सुअल इच्छाएं होती हैं और इसमें कुछ भी गलत नहीं है। जब मैंने यह सीन पढ़ा और पूरा ग्राफ व मिर्जापुर की कहानी समझी, मैंने 2 सेकंड के लिए भी इस सीन और इसकी बोल्डनेस के बारे में नहीं सोचा।
यह मेरे लिए रोजाना कॉफी पीने जितना ही सामान्य था।” लेकिन मिर्जापुर में लाइब्रेरी के अंदर कामुक सीन के होने का मतलब समझ नहीं आता। अगर पिछली कुछ फिल्मों और वेब सीरीज पर गौर करें तो मास्टरबेशन या कामुक सीन फैशन की तरह नजर आते हैं। वेब सीरीज “लस्टस्टोरीज” और “वीरे दी वेडिंग” में भी मास्टरबेशन सीन दिखे थे। इस पर काफी विवाद भी हुआ था। हालांकि ये सीन कैरेक्टर और कहानी को जस्टीफाई कर रहे थे। दोनों कहानियों में ऐसी महिलाएं थी जो पति के जरिए अपनी सेक्सुअल नीड्स पूरी नहीं कर पाती हैं।