अन्तर्राष्ट्रीय
अमेरिका के सिख समुदाय ने भारत सरकार के इस फैसले को सराहा
अमेरिका में रहने वाले सिख समुदाय के लोगों ने भारत के सीमावर्ती जिले गुरदासपुर से पाकिस्तान के करतारपुर साहिब गुरुद्वारा तक धार्मिक गलियारा बनाने के भारत सरकार के फैसले का स्वागत किया है। सिख समुदाय लंबे समय से इस गलियारे की मांग करता रहा है।
करतारपुर साहिब रावी नदी के नजदीक पाकिस्तान में स्थित है। यह भारत के पंजाब के गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक से चार किलोमीटर दूर है। इसकी स्थापना सिख गुरू द्वारा 1522 में की गई थी। यहां पहले गुरुद्वारा, गुरुद्वारा करतारपुर साहिब का निर्माण किया गया था। ऐसा माना जाता है कि यहां गुरू नानक देव का निधन हुआ था।
भारत और पाकिस्तान ने घोषणा की है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में गलियारा निर्माण का काम करेंगे। ‘सिख ऑफ अमेरिका’ के अध्यक्ष जसदीप सिंह ने कहा, ‘‘करतारपुर साहिब गलियारा बनाने और उसे खोले जाने का भारत सरकार का फैसला ऐतिहासिक है।’ सिंह ने यह बात यहां दौरे पर आए विदेश राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वी के सिंह के साथ बैठक के दौरान कही।