अन्तर्राष्ट्रीय

शरणार्थियों के मुद्दे को लेकर ट्रंप और मेक्सिको के बीच तनातनी

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि अमेरिका की दक्षिण सीमा से अंदर आने के इच्छुक शरणार्थियों को प्रक्रिया पूरी होने तक मेक्सिको में ही इंतजार करना पड़ेगा।

शरणार्थियों के मुद्दे को लेकर ट्रंप और मेक्सिको के बीच तनातनी

ट्रंप की इस घोषणा से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय समझौते पर ‘वाशिंगटन पोस्ट’ में प्रकाशित खबर की पुष्टि होती है। इस कदम का सीमा पर मौजूद कुछ शरणार्थियों ने स्वागत किया है। ‘वाशिंगटन पोस्ट’ ने इस खबर में कहा गया है कि मेक्सिको के नवनिर्वाचित गृह मंत्री ओल्गा सांचेज कॉर्डेरो ने समझौते की पुष्टि की है, हालांकि बाद में उन्होंने (कॉर्डेरो) इसे खारिज कर दिया।

ट्रंप ने ट्विटर पर लिखा, “उन लोगों को अनुमति देंगे जो कानूनी रूप से हमारे देश में आते हैं” और उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि “सभी मेक्सिको में रहेंगे।”  ट्रंप के बयान के ठीक उलट मेक्सिको के नवनिर्वाचित गृह मंत्री ओल्गा सांचेज कॉर्डेरो ने शनिवार को एक बयान में कहा था, “नवनिर्वाचित मेक्सिको सरकार और अमेरिकी सरकार के बीच किसी भी तरह का कोई समझौता नहीं हुआ है।”

Related Articles

Back to top button