
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर करारा पलटवार किया है। नीतीश ने कहा कि प्रधानमंत्री दूसरी बार आए बिहार की जनता को उम्मीद थी कि वह कुछ जरूर कुछ करेंगे, लेकिन लोगों को सिर्फ निराशा ही हाथ लगी। प्रधानमंत्री मोदी उल्टे बिहार को बिमारू राज्य बोलकर चले गए। नीतीश ने कहा कि शायद प्रधानमंत्री को यह नहीं पता कि बिहार अब बीमारू राज्य नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस तरह की बातें बिहार आकर पीएम मोदी ने की हैं, वह उनसे पद को शोभा नहीं देतीं। रविवार शाम को मीडिया से मुखातिब हुए बिहार के सीएम ने यह भी कहा कि हमारी पार्टी जेडीयू को ‘जनता दमन उत्पीडऩ’ पार्टी बताने वालों की पार्टी बीजेपी को लोग ‘बड़का झु_ा पार्टी’ कहने लगे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पीएम ने ज्ञान और मोक्ष की धरती (गया में) पर झूठ बोला है। नीतीश ने यह कहकर भी चुटकी ली कि गंगा दिल्ली से नहीं बहती है। उन्होंने यह भी कहा कि लगता है कि जेल में मिली सीख का फायदा उठाने के लिए पीएम ने अमित शाह को बीजेपी का प्रमुख बनाया है। रविवार को पीएम ने गया में बीजेपी की रैली को संबोधित किया, जहां उन्होंने नीतीश और लालू पर जमकर हमले बोले।