लोहिया ग्रामों को जल्द विकास राशिमुहैया कराएं : मुख्य सचिव
लखनऊ (दस्तक ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव जावेद उस्मानी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि डॉ. राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजना के अंतर्गत गलियों और नालियों का निर्माण प्राथमिकता से सुनिश्चित कराने के लिए आवश्यक राशि जल्द से जल्द उपलब्ध कराई जाए। मुख्य सचिव ने शनिवार को शास्त्री भवन स्थित कार्यालय में डॉ. राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजना के तहत आंतरिक गलियों एवं नालियों के निर्माण को लेकर बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि 25 प्रतिशत या इससे अधिक अनुसूचित जाति एवं जनजाति आबादी वाले 1०61 लोहिया ग्रामों में अनुसूचित जाति एवं जनजाति उपयोजना के अंतर्गत राशि उपलब्ध कराने के लिए एक सप्ताह के अंदर आवश्यक आदेश निर्गत कर दिया जाए। मुख्य सचिव ने कहा कि पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि के अंतर्गत उपलब्ध राशि का उपयोग आवंटित जनपद में मानक के अनुसार लोहिया ग्रामों में आतंरिक गलियों एवं नालियों का निर्माण प्राथमिकता से कराया जाए। उस्मानी ने कहा कि प्रत्येक दशा में लोहिया ग्रामों में आंतरिक गलियों एवं नालियों का निर्माण प्राथमिकता से और गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराने के लिए संबंधित विभाग को समन्वय स्थापित करना होगा। उन्होंने कहा कि अगले 1० दिन बाद फिर बैठक कर कार्यों में आई प्रगति की समीक्षा की जाएगी।