स्पोर्ट्स

IND-AUS: इतने बजे से खेला जायेगा पहला टेस्ट मैच, ये दिग्गज जोड़िया करेंगी ओपनिंग

जैसा की आप सभी अवगत ही होगें कि ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के अन्‍तर्गत खेली जाने वाली टी20 सीरीज का अंतिम मुकाबला बीते रविवार को खेला गया, जिसमें इंडियन टीम ने शानदार खेल प्रदर्शन करते हुये अतिम टी20 मैच में जीत दर्ज कर 1.1 से इस सीरीज में बराबरी कर ली है। वहीं टी20 सीरीज समाप्‍त होते ही टेस्‍ट सीरीज के लिये इंडियन टीम की घोषणा कर दी है। आइए देखे संभावित टीम, आखिर इस बार कौन सी जोड़ी कर सकती है ओपनिंग?
IND-AUS: इतने बजे से खेला जायेगा पहला टेस्ट मैच, ये दिग्गज जोड़िया करेंगी ओपनिंग
आपको बता दें कि ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के अन्‍तर्गत भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के मध्‍य 3 मैचों की टी20 सीरीज का समापन बीते रविवार को हो चुका है। वहीं अगर टी20 मैचो की समरी पर नजर डाली जाये तो पहले टी20 मैंच में इंडियन टीम के खराब खेल प्रदर्शन के चलते 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा तो वहीं दूसरा टी20 मुकाबला बार बार बारिश होने की वजह से निरस्‍त कर दिया गया था। रही बात तीसरे और अंतिम मुकाबले की तो बीते रविवार को खेले गये टी20 मुकाबले में इंडियन टीम शानदार खेल प्रदर्शन करते हुये 4 विकेट के नुकसान पर ऑस्‍ट्रेलिया टीम को हराने में कामयाब रही। जिस वजह से टी20 सीरीज में दोनो टीमें बराबरी पर पंहुच गई।

आपकी जानकारी के लिये बता दें कि टी20 सीरीज के पश्‍चात अब इंडियन टीम को टेस्‍ट सीरीज खेलना है जिसके लिये टीम की घोषणा कर दी गई है। आपको बता दें कि 6 दिसंबर सुबह 5:30 बजे से भारत और ऑस्ट्रेलिया के मध्‍य टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाने वाला है। पहले टेस्ट मैच में पारी की शुरुआत शिखर धवन के साथ पृथ्वी शॉ कर सकते हैं। हार्दिक पांड्या वेस्टइंडीज के खिलाफ चोटिल हो गए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी करेंगे। विकेट कीपिंग के रूप में दिनेश कार्तिक या ऋषभ पंत दोनों खिलाड़ियो में से किसी एक को रखा जा सकता है। अगर ऐसे बदलाव होते है तो संभावित टीम कुछ इस प्रकार से हो सकती है….

भारतीय टीम : शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार।

Related Articles

Back to top button