टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

अभी-अभी: JK में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 4 आतंकी ढेर, 1 जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के त्राल और कुलगाम में चल रही मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चार आतंकी ढेर कर दिए हैं। इस मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हो गया है। मंगलवार तड़के ही त्राल और कुलगाम में आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद से सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी।

अभी-अभी: JK में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 4 आतंकी ढेर, 1 जवान शहीद

कुलगाम के रेडवनी इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मंगलवार तड़के मुठभेड़ शुरू हुई। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है। वहीं सेना का एक जवान भी शहीद हो गया है। उधर त्राल में सर्च ऑपरेशन के दौरान हफू रेशीपोरा में आतंकियों ने सुरक्षाकर्मियों पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। जिसकी जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की। जिसमे एक आतंकी शकीर अहमद डार ढेर कर दिया गया।

आतंकियों के मारे जाने के बाद से दोनों जगह पत्थरबाजों ने सुरक्षाबलों पर पत्थर बरसाना शुरू कर दिया। इस दौरान हिंसक झड़प त्राल और कुलगाम में जारी है।  बता दें कि, सुरक्षाबलों ने सोमवार को गांदरबल जिले में सर्च ऑपरेशन के दौरान एक आतंकी ठिकाने को ध्वस्त कर हथियार और गोला बारूद बरामद किया। सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि इलाके में आतंकी छिपे हुए हैं। इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया था।

गांदरबल पुलिस और सेना की 5 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) ने एक सूचना पर जिले के गुटलीबाग इलाके के बदरगुंड में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान जंगल क्षेत्र में आतंकियों के एक ठिकाने को ध्वस्त कर एक इंसास राइफल, चार मैगजीन, आठ कारतूस, एके-47 के 37 राउंड व 1 चाइनीज ग्रेनेड बरामद किया। इसके अलावा ठिकाने से खाने-पीने का सामान भी मिला।

Related Articles

Back to top button