अजब-गजब

20वीं मंजिल से कूद गए विदेशी, रोंगटे खड़े कर देंगे ये स्टंट

मुंबई के प्रभादेवी इलाकों में एक बिल्डिंग से दूसरी बिल्डिंग पर छलांग लगाना कुछ विदेशी युवकों को भारी पड़ गया. उनका वीडियो वायरल होने के बाद 6 लोगों को हिरासत में लिया गया. चौंकाने वाली बात ये है कि ये सभी ब्रिटिश नागरिक हैं और मस्ती-मजे के लिए ऐसे स्टंट कर रहे थे. फिलहाल, हिरासत में लेने के बाद इनका स्टेटमेन्ट भी लिया गया है.

बताया जा रहा है कि 6 में से कुछ लोग टूरिस्ट वीजा पर मुंबई आए थे तो कुछ व्यापार के मकसद से, लेकिन अब सभी को ब्रिटिश सरकार को डिपोर्ट कर दिए जाएंगे. दरअसल, एक बिल्डिंग से दूसरी बिल्डिंग पर स्टंट करने के वीडियो को ‘पार्कर रनिंग’ कहा जाता है. यह स्टंट यूट्यूब पर काफी मशहूर है और करोड़ों लोग इसके वीडियो देखना पसंद करते हैं. पुलिस को मुंबई के कुछ युवकों के भी स्टंट में शामिल होने का शक है.

पुलिस के अनुसार, बिल्डिंग पर छलांग लगाने का वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसमें मुंबई के दादर इलाके में कुछ विदेशी युवक स्टंट कर रहे थे. जब यह वीडियो पुलिस के हाथ लगा तो उन्होंने विदेशी युवकों को गिरफ्तार किया. वीडियो में युवक प्रभादेवी स्टेशन के पास बाबासाहेब अम्बेडकर बिल्डिंग पर स्टंट कर रहे थे. इनमें कई बिल्डिंग तो 20 मंजिल या इससे भी ज्यादा ऊंची थीं.

पुलिस का कहना है कि इस तरह के बिल्डिंग से कूदने वाले वीडियो लोगों को स्टंट करने के लिए उकसाते हैं. अभी जांच की जा रही है और जरूरत पड़ने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी.

Related Articles

Back to top button