अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिकी कांग्रेस की स्पीकर बन सकती हैं नैन्सी पेलोसी

वाशिंगटन : नैन्सी पेलोसी अभी तक अमेरिकी कांग्रेस की स्पीकर बनी नहीं हैं लेकिन इस बात की पुरजोर संभावना नजर आने लगी है। बुधवार को डेमोक्रेट सांसदों की बैठक में जोरदार तरीके से पेलोसी को सदन की स्पीकर के लिए नामित किया गया। उन्हें 32 के मुकाबले 203 लोगों ने स्पीकर पद के लिए मनोनीत किया जबकि जनवरी में कांग्रेस के नये सत्र की बैठक में स्पीकर के चुनाव के लिए 218 वोटों की जरूरत होगी। अभी पेलोसी इस संख्या तक नहीं पहुंची हैं और उनका समर्थन 200 के आस-पास है। हालांकि, उनके सामने कोई चुनौती नहीं होने तथा लोगों का समर्थन जुटाने के लिए कई सप्ताह बचे होने की वजह से माना जा रहा है कि स्पीकर के पद पर लौटने में पेलोसी के रास्ते में कोई कठिनाई नहीं आने वाली।

Related Articles

Back to top button