अजब-गजब

उम्र छिपाने वालों की ऐसे खुल जाएगी पोल, शोधकर्ताओं ने खोजा गजब का तरीका

उम्र छिपाने वाले लोगों के लिए यह खबर अचरज में डाल सकती है। जी हां, अब आप अपनी उम्र नहीं छिपा सकते हैं। शोधकर्ताओं ने एक ऐसी तकनीक का विकास किया है, जिससे आपकी फोटो देखकर उम्र का अंदाजा लगाया जा सकता है।

उम्र छिपाने वालों की ऐसे खुल जाएगी पोल, शोधकर्ताओं ने खोजा गजब का तरीका यानी आपके चेहरे को देखकर आपकी सटीक उम्र बताई जा सकती है। वैज्ञानिकों ने आठ हजार लोगों पर इसका परीक्षण किया। इस नई तकनीक से चेहरे के छोटे से हिस्‍से को देखकर उनके सटीक आयु की घोषणा की गई।

वैज्ञानिकों का कहना है कि आंख के कोने वाले हिस्‍से से इसका आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है। शोधकर्ताओं की यह टीम एक त्‍वचा केयर करने वाली फर्म ‘हाट एआई’ से जुड़े हैं।

शोधकर्ताओं ने अपने इस प्रयोग के लिए लिए करीब 8000 लोगों की हाई-रिजॉल्यूशन वाली तस्‍वीर ली और उम्र की सटीक भविष्‍यवाणी करने में सफल हुए।

अध्‍ययन में पाया कि आंखों के काेने वाले हिस्‍सों से या पलक वाले हिस्‍से से उम्र का सटीक अंदाजा लागा पाना आसान है।

शोधकर्ता इस प्रकार की जानकारी का उपयोग आपकी उम्र बढ़ने के प्रभावित कारकों का पता लगाने में करते हैं। इससे वह आपकी जीवन शैली के साथ इस्‍तेमाल में लाई जा रही कॉस्मेटिक का भी परीक्षण करते हैं।

Related Articles

Back to top button